बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश को ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल में बनाएंगे अग्रणीः मुख्यमंत्री

ग्वालियर ड्रोन मेला में शामिल हुए मुख्यमंत्री चौहान, केन्द्रीय मंत्री तोमर एवं सिंधिया और राज्य सरकार के मंत्री

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि विकास एवं कल्याण के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक (use of drone technology) का इस्तेमाल कर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को अग्रणी (leader) राज्य बनाएंगे। ड्रोन एक ऐसी क्रांतिकारी तकनीक है जिसका उपयोग जनकल्याण एवं सुशासन में किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को ग्वालियर में आयोजित हुए “ड्रोन मेला” में मौजूद युवाओं और किसानों को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री चौहान सहित अन्य सभी अतिथियों ने सीडीएस बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।


ग्वालियर के माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एमआईटीएस) में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया की पहल पर प्रदेश के पहले ड्रोन मेले का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 20 कंपनियों ने अपने ड्रोन का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मेले ग्वालियर की प्राचीन परंपरा हैं, पर ग्वालियर में आज ड्रोन मेले के रूप में अद्भुत मेला लगा है। यह ड्रोन मेला एक मेला भर नहीं, जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल खेतों में उर्वरक तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने में किया जा सकता है। इससे किसान हानिकारक रसायनों के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। यह तकनीक खर्चीली भी कम है। ड्रोन तकनीक से 25 प्रतिशत तक खाद की बचत होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आई बाढ़ के दौरान ड्रोन तकनीक काफी मददगार साबित हुई। बचाव कार्य ड्रोन के जरिए चलाए गए। प्रदेश में संचालित स्वामित्व योजना में भी ड्रोन तकनीक महती भूमिका निभा रही है। इस योजना के तहत हरदा जिले में शतप्रतिशत ग्रामीण लोगों को स्वामित्व का अधिकार दिलाया गया है। प्रदेश में वर्तमान में 35 ड्रोन स्वामित्व योजना के तहत काम चल रहे हैं। ड्रोन तकनीक से दवाएं और आपातकालीन राहत आसानी से दुर्गम स्थलों तक पहुंचाई जा सकती हैं। इसी तरह बगैर आदमी के सीमाओं की सुरक्षा की जा सकती है। इस तरह कहा जा सकता है कि ड्रोन तकनीक लोगों के जीवन में संजीवनी की तरह काम कर रही है।

ड्रोन मेले में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध एवं सम्पन्न भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि मध्य प्रदेश के निवासी होने के नाते केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तोमर और नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया का प्रदेश के विकास में विशेष सहयोग मिल रहा है। सभी के सहयोग से हम प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हर क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित हो रही ड्रोन तकनीक : सिंधिया

Sun Dec 12 , 2021
प्रदेश में पांच ड्रोन स्कूल खोलने की घोषणा, कहा- आने वाले समय में 3 लाख युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सोच है कि ऐसी तकनीक हो, जो जन-जन की जिंदगी में […]