मध्‍यप्रदेश

भिंड में रैली के दौरान पथराव के मामले में प्रीतम लाेधी सहित 200 लोगों पर केस दर्ज

भिंड। भिंड शहर (Bhind city) में गुरुवार को भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi) के समर्थन में निकाली गयी रैली में जमकर उपद्रव हुआ था। रैली में मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव (stone pelting on police) कर दिया था, जिसमें एक इंस्पेक्टर (Inspector) सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। अब पुलिस एक्शन में आई है। प्रीतम लोधी समेत 200 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

भिंड में लोधी समाज की ओर से बीजेपी से प्रीतम लोधी को निष्कासित करने के विरोध में निकाली जा रही रैली हिंसक प्रदर्शन में बदल गई थी। पुलिस पर पथराव हुआ था। पुलिस वाहन के आगे एक बम धमाका भी हुआ था, जो पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस जांच के बाद प्रीतम लोधी समेत 200 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, उपद्रव होने के समय खुद प्रीतम सिंह लोधी भी रैली में शामिल थे। इस रैली की कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी। ऐसे में देहात पुलिस ने बिना अनुमति के जुलूस निकालने और आवागमन बाधित करने को लेकर 15 ज्ञात और करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


देहात थाना प्रभारी विनोद कुशवाह ने बताया कि 15 नामजद लोगों में प्रीतम लोधी, लोकेंद्र सिंह, संजू सिंह, विश्वनाथ सिंह, लोकेंद्र बघेल, जीतू, सुमित, दीपक, दिनेश, अजमेर, हीरेंद्र, संजू, राजू, विनोद और सोबरन सिंह नरवरिया शामिल है। प्रीतम लोधी पर दो अलग-अलग एफ़आईआर दर्ज की गई हैं। उन पर सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी मामला दर्ज किया गया है।

बीते 17 अगस्त को शिवपुरी जिले में बदरवास के खरैह गांव में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने कहा था कि, पंडित 7-8 घंटे आपको पागल बनाएगा, हम पागल बनते भी हैं। वह कहेगा जितना दान दोगे ऊपर वाला आपको भी देगा। घर की महिलाएं घी, शक्कर, दालें पंडितों को दे आएंगी और अपने बच्चे को नहीं खिलाएंगी।

प्रीतम लोधी ने ये भी कहा कि, पंडित घर की सुंदर महिलाओं पर भी बुरी नजर रखते हैं। इसके बाद प्रीतम लोधी के बयान पर हंगामा हो गया और विवाद बढ़ने पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसी के विरोध में गुरुवार को भिंड में रैली निकली गई थी, जो हिंसक प्रदर्शन में तब्दील हो गई थी।

Share:

Next Post

भोपाल: DB मॉल में नमाज़ पढ़ने के दौरान हंगामा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Sat Aug 27 , 2022
भोपाल। राजधानी भोपाल (capital Bhopal) के डीबी मॉल (DB Mall) में नमाज पढ़े जाने का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ लोग मॉल के अंदर नमाज़ अदा कर रहे थे। कुछ लोगों ने उसके वीडियो और फोटोग्राफ (video and photograph) खींचकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भेज दिए जिसके बाद बजरंग दल (Bajrang Dal) के […]