टेक्‍नोलॉजी

तेजी से बढ़ रहे ठगी और साइबर क्राइम्स के मामले, फ्रॉड होते ही इस नंबर पर तुंरत करें कॉल

नई दिल्ली। ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम्स (Online Fraud and Cyber Crimes) के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं. लगातार बढ़ते मामलों से निबटने के लिए पुलिस कई कदम उठा रही है. मगर चालाक साइबर ठग (cyber thug) किसी ना किसी तरह से यूजर्स को अपने जाल में फंसाने में कामयाब हो जाते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल होता है कि साइबर फ्रॉड होने के बाद क्या करें.

घर में चोरी हो तो कोई भी शख्स सबसे पहले पुलिस के पास जाता है, लेकिन साइबर क्राइम के मामले में लोग काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं. इसकी वजह लोगों को सही जानकारी नहीं होना है.

जब तक लोग पुलिस के पास पहुंचते हैं, तब तक साइबर क्रिमिनल्स (cyber criminals) अपने काम को अंजाम दे चुके होते हैं, लेकिन आप थोड़ी तेज दिखाकर इस ठगी में अपने पैसे बचा सकते हैं.

तुरंत करें इस नंबर पर कॉल
लोगों में साइबर क्राइम को लेकर ज्यादा जागरूकता नहीं है और अपराधी इसका ही फायदा उठाते हैं. अगर आपके या आपके जानने वाले किसी के साथ इस तरह की कोई घटना होती है, तो आप तुरंत ही 1930 पर डायल करना होगा.


अगर आपने साइबर फ्रॉड होने के तुरंत बाद ही पुलिस को 1930 पर कॉल करके घटना की पूरी जानकारी दी, तो संभव है कि आपके पैसे बच जाएं. इसके लिए आपको मामले में थोड़ी तेजी दिखानी होगी.

फ्रॉड होने के एक घंटे से कम वक्त में आपको 1930 पर कॉल करके सभी डिटेल्स शेयर करनी होगी. मसलन पीड़ित को बैंक अकाउंट्स डिटेल्स, UPI लिंक जहां मनी ट्रांसफर हुआ और दूसरी डिटेल्स पुलिस को बतानी होंगी. जिसकी मदद से पुलिस उस अकाउंट को फ्रीज कर सके और आपके पैसे बचाए जा सकेंगे.

 

कैसे फाइल कर सकते हैं ऑनलाइन शिकायत?
आप चाहें तो साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में ऑनलाइन कंप्लेंट भी दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए https://www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर आपको जाना होगा. यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें आपको Report Cyber Crime सेक्शन पर क्लिक करना होगा.

Cyber Fraud
यहां आपको File a Complaint का विकल्प मिलेगा. आपको एक मैसेज पढ़कर I Accept चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको लॉगइन डिटेल्स भरनी होंगी. चूंकि आपने पहले इस वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं किया होगा, तो यहां आपको रजिस्टर न्यू यूजर के ऑप्शन पर जानकर खुद को रजिस्टर करना होगा.

 

Share:

Next Post

हिंद महासागर में भारत के खिलाफ रणनीति बना रहा चीन, 19 देशों के साथ की मीटिंग

Sun Nov 27 , 2022
बीजिंग। पूर्वी लद्दाख में तनाव (East Ladakh tension) के बीच चीन (China) हिंद महासागर (Indian ocean) में भी भारत के खिलाफ रणनीति (strategy against india) बनाने में जुटा हुआ है। चीन ने इस सप्ताह हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ बैठक (meeting with 19 countries) की लेकिन भारत इसमें अनुपस्थित रहा है। सूत्रों […]