विदेश

हिंद महासागर में भारत के खिलाफ रणनीति बना रहा चीन, 19 देशों के साथ की मीटिंग

बीजिंग। पूर्वी लद्दाख में तनाव (East Ladakh tension) के बीच चीन (China) हिंद महासागर (Indian ocean) में भी भारत के खिलाफ रणनीति (strategy against india) बनाने में जुटा हुआ है। चीन ने इस सप्ताह हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ बैठक (meeting with 19 countries) की लेकिन भारत इसमें अनुपस्थित रहा है। सूत्रों के अनुसार, भारत को कथित तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया था। ऐसा पहली बार नहीं है जब चीन कुछ अहम मुद्दों पर भारत को छोड़कर लामबंदी करता हुआ नजर आया है। पिछले साल, चीन ने भारत की भागीदारी के बिना कोविड-19 टीका सहयोग (covid-19 vaccine collaboration) पर कुछ दक्षिण एशियाई देशों के साथ बैठक की थी। चीन पाकिस्तान और श्रीलंका सहित कई देशों में बंदरगाहों और बुनियादी ढांचे में निवेश के साथ रणनीतिक हिंद महासागर क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

इंडोनेशिया, पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, अफगानिस्तान, ईरान, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, मोजाम्बिक, तंजानिया, सेशल्स, मेडागास्कर, मॉरीशस, जिबूती और ऑस्ट्रेलिया सहित 19 देशों तथा तीन अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। इस साल जनवरी में श्रीलंका के अपने दौरे के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने ‘हिंद महासागर के द्वीपीय देशों के विकास पर एक मंच’ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था।


भारत ने जमा रखी है मजबूत जड़ें
चीन पाकिस्तान और श्रीलंका सहित कई देशों में बंदरगाहों और बुनियादी ढांचे में निवेश के साथ रणनीतिक हिंद महासागर क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। चीन का यह मंच साफ तौर पर हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के मजबूत प्रभाव का मुकाबला करने के उद्देश्य से है, जहां हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) जैसे भारत समर्थित संगठन ने मजबूत जड़ें जमा ली हैं जिसके 23 देश सदस्य हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंद महासागर क्षेत्र के तटीय देशों के बीच सक्रिय सहयोग के लिए 2015 में ‘क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास’ (सागर) पहल का प्रस्ताव दिया था।

समुद्री अर्थव्यवस्था को लेकर हुई चर्चा
चीन के विदेश मंत्रालय से जुड़े संगठन चाइना इंटरनेशनल डेवलपमेंट कोऑपरेशन एजेंसी (CIDCA) के बयान में कहा गया कि 21 नवंबर को विकास सहयोग पर चीन-हिंद महासागर क्षेत्रीय मंच की बैठक में 19 देशों ने हिस्सा लिया। बयान में कहा गया कि यह बैठक यूनान प्रांत के कुनमिंग में साझा विकास समुद्री अर्थव्यवस्था के परिप्रेक्ष्य से सिद्धांत और तौर-तरीके विषय के तहत हाइब्रिड यानी फिजिकल और वर्चुअल तरीके हुई। सीआईडीसीए का नेतृत्व पूर्व उप विदेश मंत्री और भारत में राजदूत रह चुके लुओ झाओहुई कर रहे हैं। संगठन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, झाओहुई सीआईडीसीए के सीपीसी (चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी) नेतृत्व समूह के सचिव हैं।

बैठक को लेकर क्या कहा चीनी विदेश मंत्रालय ने?
इस साल जनवरी में श्रीलंका के अपने दौरे के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने ‘हिंद महासागर के द्वीपीय देशों के विकास पर एक मंच’ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था। यह पूछे जाने पर कि क्या सीआईडीसीए की बैठक वही है जो वांग ने प्रस्तावित की थी, चीनी विदेश मंत्रालय ने मीडिया को स्पष्ट किया है कि 21 नवंबर की बैठक उसका हिस्सा नहीं थी।

बयान में कहा, देश के सुधारों को आगे बढ़ाना
सीआईडीसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि संगठन का उद्देश्य विदेशी सहायता के लिए रणनीतिक दिशा-निर्देश, योजना और नीतियां बनाना, प्रमुख विदेशी सहायता मुद्दों पर समन्वय करना और सलाह देना, विदेशी सहायता से जुड़े मामलों में देश के सुधारों को आगे बढ़ाना तथा प्रमुख कार्यक्रमों को चिह्नित करना और उनके क्रियान्वयन का मूल्यांकन करना है।

Share:

Next Post

Pakistan: इमरान खान का बड़ा ऐलान, सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देगी PTI

Sun Nov 27 , 2022
रावलपिंडी। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf-PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। हमले के बाद पहली बार रावलपिंडी में सार्वजनिक सभा (Rawalpindi public meeting) को संबोधित करते हुए इमरान खान ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी सभी विधानसभाओं से इस्तीफा (Resignation from all assemblies) […]