भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जनवरी में होगा कैट का संभागीय सम्मेलन, वेबिनार में लिया निर्णय

  • पदाधिकारियों की सहमति से भोपाल के व्यवसायी सुनील जैन को कैट का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया

भोपाल। व्यापारिक संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का भोपाल संभागीय सम्मेलन जनवरी माह में होगा। यह निर्णय कैट मध्यप्रदेश के चेयरमैन मुरली हरवानी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित वेबिनार में लिया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन भी शामिल रहे। पदाधिकारियों की सहमति से भोपाल के व्यवसायी सुनील जैन को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। भोपाल के नए जिलाध्यक्ष को लेकर भी चर्चा की गई। कैट प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल जी की स्वीकृति और अनुशंसा के बाद व्यवसायी सुनील जैन को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। वेबिनार में प्रदेश संयुक्त अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि भोपाल संभाग के पांचों जिले भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन व राजगढ़ में कैट की कार्यकारिणी का गठन हो चुका है। भोपाल के नए जिलाध्यक्ष को लेकर 15 दिसंबर तक निर्णय ले लिया जाएगा। इसके बाद संभागीय सम्मेलन आयोजित करेंगे। वेबिनार में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री गोविंददास असाटी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि तलरेजा आदि ने भी अपने सुझाव दिए।

Share:

Next Post

दो दिन बाद उत्तरी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

Thu Dec 3 , 2020
भोपाल। वर्तमान में उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। वहां से आ रही सर्द हवाओं से मध्य प्रदेश में भी ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चार दिसंबर से उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी शुरू होने की संभावना है। बर्फबारी का सिलसिला दो-तीन दिन तक जारी रह सकता […]