इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नियम विरुद्ध चल रहे 11 ऑटो रिक्शा पकड़े

इन्दौर (Indore)। परिवहन विभाग (transport Department) द्वारा कल शहर में नियम विरुद्ध चल रहे ऑटोरिक्शा (auto rickshaw) के खिलाफ जांच अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने 11 रिक्शा को नियम विरुद्ध चलते पकड़ा। एक रिक्शा तो बिना परमिट और बिना फिटनेस के चल रहा था, जिसे जब्त किया गया। उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार नियम विरुद्ध चल रहे लोक परिवहन वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल विभाग के उडऩदस्ते ने शहर में ऑटोरिक्शा की जांच की। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान विजय नगर, रिंगरोड, पलासिया, गीता भवन, एमवायएच, महूनाका सहित शहर के कई प्रमुख स्थानों पर ऑटोरिक्शा की जांच की गई। टीम ने कुल 160 वाहनों की जांच की। इनमें 149 रिक्शा सही पाए गए, लेकिन 11 में नियमों का उल्लंघन जैसे क्षमता से ज्यादा सवारी, बिना रजिस्ट्रेशन, बीमा, पीयूसी और रेड लाइट जंप पाया गया, वहीं एक रिक्शा में ना तो परमिट और ना ही फिटनेस था। टीम ने इसे जब्त कर लिया। शेष रिक्शा पर कुल 37 हजार की चालानी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।


शहरभर में कार्रवाई
परिवहन विभाग के अलावा इंदौर यातायात पुलिस भी शहर में अलग-अलग जगह लगातार चेकिंग कर कार्रवाई कर रही है। शहर के व्यस्त बाजारों और मॉल के बाहर विशेषकर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में गठित की गई क्यूआरटी टीमें भी अलग-अलग जगह पहुंचकर कार्रवाई कर रही है। शहर में नियमों के खिलाफ चलने वाले वाहनों के साथ हर दिन करीब सौ ऐसे वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है, जिनकी नंबर प्लेट अमानक है या मोडिफाइड साइलेंसर के साथ शहर में दौड़ाए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

चिकित्सक नगर से तुलसी नगर के बीच सडक़ किनारे फिर लगने लगी सब्जी मंडी

Fri Apr 14 , 2023
इन्दौर (Indore)। चिकित्सक नगर (doctor town) से तुलसी नगर के बीच सडक़ किनारे फिर सब्जी मंडी लगने से रहवासियों (residents) की फजीहत हो रही है। कई बार सब्जी खरीदने वाले सडक़ पर ही वाहन खड़े कर देते हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति बनती है। कुछ दिनों पहले निगम की टीमों ने वहां से मंडी […]