बड़ी खबर

एनबीसीसी के पूर्व अधिकारी के घर पर सीबीआई, आई-टी के छापे


नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), साथ ही आयकर (Income Tax) विभाग की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के संबंध में (Regarding the Prevention of Corruption Act) एनबीसीसी के पूर्व अधिकारी (Former NBCC CGM) डी.के. मित्तल (D.K. Mittal) के घर पर छापेमारी की (Raids at the House) । सीबीआई की टीम शुक्रवार रात घर पहुंची और तब से घर की तलाशी ले रही है।


आई-टी के एक सूत्र ने कहा कि सीबीआई टीम द्वारा भारी मात्रा में नकदी बरामद करने के बाद विभाग को छापेमारी करने के लिए बुलाया गया था। शनिवार सुबह आई-टी टीम मित्तल के घर पहुंची तो उसे 2 करोड़ रुपये की नगदी मिली। नकदी के अलावा जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

मित्तल हाल ही में एनबीसीसी से सेवानिवृत्त हुए थे और नोएडा के सेक्टर-19 इलाके में रह रहे थे। आयकर अधिकारी मित्तल के बैंक खातों की जांच कर रहे हैं। वे पिछले तीन साल के लेनदेन की जांच कर रहे हैं। सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिसके बाद छापेमारी की गई।

Share:

Next Post

महंगाई से लोगों को जल्द मिल सकती है राहत : RBI गवर्नर

Sat Jul 9 , 2022
नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने शनिवार को कहा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही में मु्द्रस्फीति में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है। इससे महंगाई से लोगों को राहत भी मिल सकती है। इससे अर्थव्यवस्था में बड़ी मंदी (major slowdown in the economy) आने की संभावना भी […]