बड़ी खबर

ईएसआईसी घोटाले को लेकर हुबली में सीबीआई की छापेमारी


नई दिल्ली । सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को (On Tuesday) ईएसआईसी घोटाले को लेकर (Over ESIC Scam) हुबली में (In Hubli) छापेमारी की (Raids) ।


सीबीआई ने ईएसआईसी अस्पताल पीन्या, बेंगलुरु के सहायक और अन्य के खिलाफ 96.43 लाख रुपये के गबन के आरोप में मामला दर्ज करने का दावा किया है। इस संबंध में ईएसआईसी विभाग से शिकायत प्राप्त हुई थी।

सीबीआई की टीमों ने इस संबंध में मंगलवार को बेंगलुरु के हुबली में तलाशी ली। एक सूत्र ने कहा, “तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।” जांच एजेंसी ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। आगे की जानकारी का इंतजार है।

Share:

Next Post

स्वतंत्रता दिवस के पहले धमाके की साजिश नाकाम: आजमगढ़ से ISIS आतंकी गिरफ्तार

Tue Aug 9 , 2022
आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के पहले धमाके की साजिश रच रहे ISIS के एक संदिग्ध को उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम (Uttar Pradesh ATS team) ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है. संदिग्ध का नाम सबाउद्दीन आजमी (Sabauddin Azmi) है जो ISIS के रिक्रूटर (recruiter) से सीधे संपर्क में था. यूपी एटीएस ने उस संदिग्ध […]