राजनीति

कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई सुरेश के ठिकानों पर CBI की छापेमारी


बेंगलुरु । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार मामले में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने डीके शिवकुमार और उनके भाई व सांसद डीके सुरेश के 15 से अधिक परिसरों में छापेमारी चल रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

बता दें, राज्य सरकार ने शिवकुमार खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई को अनुमति दी थी। डीके शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी के तुरंत बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कर्नाटक सरकार पर हमला बोल दिया और सीबीआई को बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य में भाजपा सरकार की “कठपुतली” करार दिया।

उन्होंने कहा, “मोदी और येदियुरप्पा की जोड़ी डराने-धमकाने का खेल अपनी कठपुतली सीबीआई के द्वारा डीके शिवकुमार के यहां छापेमारी करवाकर कर रही है, लेकिन ये हमें नहीं रोक सकता है। सीबीआई को येदियुरप्पा सरकार में भ्रष्टाचार की परतों का पता लगाना चाहिए। लेकिन, ‘रेड राज’ उनकी एकमात्र ‘कपटपूर्ण चाल’ है!”

वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी डीके शिवकुमार के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया। उनका कहना है कि बीजेपी ने हमेशा प्रतिशोध की राजनीति करने और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की है। डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई की ताजा छापेमारी उपचुनावों की हमारी तैयारी को पटरी से उतारने का एक और प्रयास है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।

Share:

Next Post

हमीदिया और टीवी अस्पताल कोविड सेंटर में 168 बेड खाली

Mon Oct 5 , 2020
भोपाल। कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को अस्पतालों में उपचार कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल के 200 और टीवी अस्पताल के 100 बेड की स्थिति रोज आमजन की जानकारी में होगी और वे इन अस्पतालों में भर्ती होकर अपना उपचार करवा सकेंगे। इन दोनों अस्पतालों में रविवार शाम तक की […]