देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में 3700 करोड़ के घोटाले के मामले में भोपाल और निवाड़ी में CBI Raid

भोपाल। सीबीआई (CBI) ने गुरुवार देश के 11 राज्यों में 100 ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान सीबीआई की टीम ने मप्र में भोपाल और निवाड़ी में दो जगह छापा मारा। सीबीआई को बैंक फ्रॉड से सम्बंधित 3700 करोड़ के घोटाले की जानकारी मिली थी( इनमें भोपाल के दो बैंकों में 200 करोड़ का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसके बाद इस बड़ी छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
भोपाल में आईओबी (Indian Overseas Bank) बैंक के चीफ मैनेजर सतीश चंद्र अग्रवाल औऱ बिल्डर सिद्धपाल सिंह भदौरिया के घर, ऑफिस में सीबीआई ने मारा छापा। बिल्डर सिद्धपाल सिंह पर आईओबी बैंक से 4 करोड़ फ्रॉड करने का आरोप है। सीबीआई ने सिद्धपाल के निवाड़ी जिले स्थित घर और पिताजी के घर पर भी मारा छापा। आशंका जताई जा रही है कि बड़ा खुलासा हो सकता है।


सीबीआई (CBI) सूत्रों के मुताबिक भोपाल के बैंक ऑफ बड़ौदा से ज्योति पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक कमलेश और संजय नेमानी ने 196 करोड़ रुपए का लोन लिया था। इसके दस्तावेजों की जांच के बाद सीबीआई ने अहमदाबाद में 4 और राजकोट में 1 ठिकाने पर छापेमारी की है। वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक से सिद्धपाल सिंह भदौरिया की कंपनी ने प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 4 करोड़ का लोन लिया था। इंडियन ओवरसीज बैंक ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी।
Share:

Next Post

इंदौर में 10 हजार खुले मुंह पकड़े, 30 लाख वसूले

Fri Mar 26 , 2021
कल एक ही दिन में 1896 लोगों के स्पॉट फाइन बनाए अब तहसीलदार, टीआई और निगम का अमला संयुक्त रूप से कार्रवाई अभियान चलाएगा इन्दौर। फरवरी के अंतिम दिनों से नगर निगम ने बगैर मास्क लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू किया था, जो अब भी जारी है। इस दौरान अब तक करीब […]