देश

CBSE ने 12वीं के टर्म-1 के नतीजे स्कूलों को भेजे

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (Central Board of Secondary Education (CBSE)) ने शनिवार को 12वीं कक्षा के नतीजे (12th class result) ऑफलाइन मोड (offline mode) में जारी कर दिये। विद्यार्थी संबंधित स्कूलों में जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

सीबीएसई प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया कि स्कूलों में छात्रों की परफॉर्मेंस भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के पार्ट-1 के नतीजे स्कूलों को भेजना शुरू कर दिए हैं। छात्र परिणाम के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।


बोर्ड ने निर्णय किया था कि टर्म-1 का परिणाम उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के रूप में जारी किया जाएगा और परीक्षा में बैठने वाले किसी भी छात्र को पास या फेल नहीं कहा जाएगा। 10वीं और 12वीं कक्षा का अंतिम परिणाम बोर्ड द्वारा टर्म-2 की परीक्षा समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 12वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षा 1 से 22 दिसंबर, 2021 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अगले पांच वर्षों में जापान करेगा भारत में 3.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश

Sun Mar 20 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishida) के बीच भारत-जापान 14वीं शिखरवार्ता के दौरान दोनों देशों ने आर्थिक सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में 6 समझौतों (6 agreements in various fields including economic cooperation) पर हस्ताक्षर किए तथा जापान ने अगले पांच वर्षों […]