बड़ी खबर

सीडीएस बिपिन रावत को भारत रत्न से नवाजा जाए – दिल्ली कांग्रेस की केंद्र से अपील


नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने केंद्र सरकार (Central government) से सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित करने (Should be awarded) की अपील की (Appeals) है।


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने श्रंद्धाजलि देने के बाद मीडिया से कहा कि, पूरा देश सीडीएस रावत और अन्य सैन्य बलों के निधन से सदमें में हैं। देश के लिए यह एक बड़ी क्षति है। हम सभी उनके परिवार के संवेदना व्यक्त करते हैं, वहीं उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित किया है, ऐसे में मेरा केंद्र सरकार से आग्रह है कि उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाए।
इसके अलावा उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि, इस घटना में बहुत सारे सवाल हैं। इसपर एक उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

दिल्ली कैंट में जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर के देशभर से आये तमाम लोगों ने अंतिम दर्शन किए, वहीं श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई हस्तियां पहुंची थीं। देश से लेकर विदेश तक उनके व अन्य जवानों के निधन पर शोक जताया ।

Share:

Next Post

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को 50 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देगी UP सरकार

Fri Dec 10 , 2021
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में बुधवार को हुए एमआई-17 हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत(General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका (wife Madhulika) समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गई. इसमें विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शामिल थे. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने […]