उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शहर में स्वराज के तंत्र का पर्व उल्लास के साथ मना

  • भाजपा कांग्रेस ने छत्रीचौक पर और मंदिर समिति ने महाकाल में कार्यक्रम
  • मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर हुआ-उत्कृष्ट कार्य करने वालों का कलेक्टर ने किया सम्मान-विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ

उज्जैन। शहर एवं जिले में 73वां गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए बच्चों को इससे दूर रखा गया तथा मुख्य कार्यक्रम दशहरा मैदान पर हुआ जहाँ प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने परेड की सलामी ली। अवसर पर कलेक्टर आशीषसिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने पर विभिन्न प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित भी किया तथा उन्हें प्रमाण पत्र दिए। शहर में कई जगह ध्वजारोहण किया गया। 26 जनवरी को 73वां गणतंत्र दिवस पूरे नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर आयोजित हुआ जहाँ जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सरकारी विभागों में विभाग प्रमुखों ने तिरंगा लहराया। सिटी प्रेस क्लब पर पत्रकारों ने भी झंडावंदन कर गणतंत्र दिवस मनाया। महाकालेश्वर मंदिर में भी गणतंत्र दिवस का उल्लास छाया रहा। बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया जिसमें जिले के प्रभारी जगदीश देवड़ा ध्वजारोहण कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया व गुब्बारे छोड़े। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह एवं एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संदेश वाचन के बाद जिला पुलिस बल, होमगार्ड, सशस्त्र पुलिस की टुकड़ी द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट निकाला गया।


मार्च पास्ट के बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकियां निकाली गई जिसमें नगर निगम द्वारा स्वच्छता पर आधारित झांकी, जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन एक्सप्रेस, पीएचई द्वारा जल जीवन मिशन पर आधारित, जल संसाधन द्वारा ग्राम रमजान खेड़ी में बनाए जा रहा है बैराज पर आधारित झांकी तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर झांकी निकाली गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा पाली हाऊस खेती, स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना से बचाव एवं वैक्सीनेशन पर आधारित झांकी शामिल की गई। किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा उन्नत खेती के तरीकों को दर्शाते हुए झांकी का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप बनाए जा रहे फ्लैट्स व महाकाल मंदिर में विकसित किया गए सुविधा केंद्र के आधार पर झांकी निकाली गई। प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण किया जिसमें जिले में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए। झांकियों में उज्जैन विकास प्राधिकरण की झांकी को प्रथम, जिला पंचायत की झांकी को द्वितीय तथा स्वास्थ्य विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह परेड में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल महिला प्लाटून, द्वितीय स्थान पर जिला होमगार्ड प्लाटून, तीसरे स्थान पर बत्तीसवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल की प्लाटून तथा चतुर्थ स्थान पर जिला पुलिस बल पुरुष की प्लाटून रही। सभी कमांडरों को शील्ड प्रदान की गई। समारोह में सांसद अनिल फिरोजिया , विधायक पारस जैन, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल कुशवाह सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। समारोह का संचालन शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके व श्रीमती पद्मजा रघुवंशी द्वारा किया गया।

कोठी पैलेस पर संभागायुक्त ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोठी पैलेस कार्यालय पर संभागायुक्त संदीप यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद थे।

कलेक्टर ने आवास कार्यालय पर ध्वजारोहण किया
कलेक्टर आशीष सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनके निवास स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आवासीय कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।

प्राधिकरण में भी हुआ ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगाँठ के अवसर पर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में संभागायुक्त व अध्यक्ष संदीप यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सुजानसिंह रावत, कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार, घनश्याम शुक्ला, लेखा अधिकारी श्रीमती नान बाई जामारा, सहायक यंत्री महेश गुप्ता, आर.के. ठाकुर, महेशचंद्र गुप्ता, सुनील नागर, शैलेंद्र जैन, सतीश मुंगी, राजेंद्र पांडे, जनसंपर्क अधिकारी शरद बर्वे एवं स्टाफ मौजूद रहा।

उज्जैन नागरिक बैंक में फहराया तिरंगा
उज्जैन नागरिक बैंक में ऋषभ सिंह सिसौदिया की अध्यक्षता में रमेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बाबूलाल मारोठिया, डॉ. हेमंत रावल, किशोर कुमार भाटी, डॉ1 अनुभव प्रदान, अतुल वलुस्कर, जीवन पोरवाल, दीपक गहलोत आदि मौजूद रहे। इसी तरह गोकुलधाम पीपलीनका पर चेतन भाटी की अध्यक्षता मेंं किशोर कुमार भाटी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विनायक भाटी, माधव भाटी, मयूरी भाटी, सरस्वती भाटी, जया भाटी आदि उपस्थित थे।

ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस ने किया झंडावंदन
गणतंत्र दिवस पर महाराजवाड़ा कार्तिक चौक एवं दौलतगंज सराफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गुदरी चौराहे पर झंडावंदन किया गया। मंडल अध्यक्ष योगेश साद ने बताया कि झंडावंदन कांग्रेस नेत्री माया राजेश त्रिवेदी के साथ ब्लॉक अध्यक्ष पं. श्रवण शर्मा एवं मुजीब सुपारीवाला द्वारा किया गया। इस अवसर पर अभय त्रिवेदी, दीपेंद्र स्वार, अशोक वर्मा, मनोज ठाकुर, पंकज सोलंकी, अनवर ताज आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

पूरे अंचल में मना गणतंत्र दिवस, उल्लास दिखा

Thu Jan 27 , 2022
नागदा। शहर में गणतंत्र दिवस देश प्रेम की भावनाओं से ओत प्रोत होकर हर्षोल्लास के साथ शहर की विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा मनाया गया। इस दौरान कोरोना की गाईड लाईन का ध्यान रखा गया। भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सी.एम. अतुल के नेतृत्व में 73वें गणतंत्र दिवस पर पं. दीनदयाल चौक पर ध्वजारोहण किया […]