बड़ी खबर

केन्‍द्र सरकार ने किसानों को बातचीत करने फि‍र से बुलाया, शंभू बॉर्डर पर जमावड़े में कमी पर कायम है जोश

राजपुरा (Rajpura) । दस दिनों से आंदोलित किसानों (farmers protest) को केंद्र सरकार (Central government) ने फिर से बातचीत के लिए बुलाया है और शांति की अपील की है। वहीं, दिल्ली कूच न कर पाने से चिंतित जरूर हैं, लेकिन उनके जोश में कमी नहीं है। शंभू सीमा से करीब 25 प्रतिशत लोग व ट्रैक्टर-ट्रालियां (tractor-trolleys) कम हो गई हैं। वहीं किसान नेताओं का कहना है कि खनौरी सीमा पर ज्यादा नुकसान होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग व वाहन उस तरफ चले गए हैं।

अगले आदेशों तक उससे भी ज्यादा संख्या में किसान-मजदूर बाॅर्डर पर डट जाएंगे। बृहस्पतिवार को मौके पर ही एक पोकलेन व एक जेसीबी मशीन ही मौजूद रही, जबकि भारी भरकम क्रेन, ट्रैक्टर व अन्य जेसीबी वहां पर नहीं दिखीं। हरियाणा के टोल बैरियर से शंभू सीमा तक जहां बुधवार को पांव रखने की जगह नहीं थी।

अगले आदेशों तक उससे भी ज्यादा संख्या में किसान-मजदूर बाॅर्डर पर डट जाएंगे। वीरवार को मौके पर ही एक पोकलेन व एक जेसीबी मशीन ही मौजूद रही, जबकि भारी भरकम क्रेन, ट्रैक्टर व अन्य जेसीबी वहां पर नहीं दिखीं। हरियाणा के टोल बैरियर से शंभू बॉर्डर तक जहां बुधवार को पांव रखने की जगह नहीं थी। वीरवार शाम तक वह वीरान नजर आ रहा था। थोड़े बहुत किसान बांधी गई रस्सी के नजदीक जरूर टहलते नजर आए।


मंच पर किसान लगातार अपनी बात रखकर किसानों में जोश भरने का काम करते नजर आए। सुनने वालों की भीड़ में भी कमी नजर आई। किसानों का दिल्ली कूच 13 फरवरी को शुरू हुआ था तभी से किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर जमे हुए हैं। किसान नेता केंद्र सरकार के मंत्रियों से चौथे दौर की बातचीत को भी नामंजूर कर चुके हैं। अब केंद्र की ओर से पांचवें दौर की बातचीत के लिए आमंत्रित कर शांति की अपील की गई है। शुक्रवार को किसान संगठनों की मीटिंग के बाद ही किसान नेता अपने पत्ते खोलेंगे। तब तक उनमें मंच से जोश भरा जा रहा है।

जगह-जगह चल रहे लंगर
शंभू बॉर्डर पर जगह-जगह लंगर चल रहे हैं। किसानों के उपचार के लिए बनाए गए अस्थायी क्लीनिक भी अपना कार्य कर रहे हैं। एक किसान ने बताया कि नौजवानों में जो जोश है वह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन बातचीत ही समस्या का समाधान है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कूच न कर पाने का मलाल जरूर है, लेकिन जोश में कोई कमी नहीं है। किसान अपनी फसल व नस्ल की रखवाली के लिए हर वक्त तैयार है।

वहीं अमृतसर की तरफ वापस जा रही ट्राली के चालक बलदेव सिंह ने बताया कि वह खनौरी बॉर्डर पर जा रहे हैं, जहां पर युवा किसान नेता शुभकरण को हरियाणा पुलिस ने मार दिया है और सैकड़ों किसान जख्मी कर दिए हैं। उनके परिवार से दुख साझा करने के लिए काफी संख्या में लोग वहां जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता जसबीर सिंह जस्सी ने बताया कि शंभू बॉर्डर पर वाहनों की कमी नहीं हुई जो थोड़ी सी कम हुई हैं, वह खनौरी बॉर्डर पर गई हैं। किसान जो भी ठान लेते हैं, उसे हर हाल में पूरा करते हैं। किसानों में जोश की कमी न तो कभी आई है और न ही आएगी। भारी भरकम वाहन कहीं नहीं गए सभी इधर हैं। जब भी काल आएगी वह डट जाएंगे।

Share:

Next Post

मंदी की चपेट में Japan-Britain, इन देशों में भी बढ़ी खतरा

Fri Feb 23 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया पर क्या एक बार फिर से मंदी (Global Recession) का खतरा मंडरा रहा है? ये सवाल इसलिए उठने लगा है क्योंकि हाल ही में जापान और ब्रिटेन ( Japan and Britain) जैसे बड़ी इकोनॉमी (Big economies) मंदी (fell into recession) में आ गई हैं. जीडीपी में गिरावट (GDP decline) की […]