बड़ी खबर राजनीति

केंद्र सरकार कर रही ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ व ‘भूभागीय अखंडता’ से खिलवाड़ : कांग्रेस

नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर राज्यसभा में गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिए बयान पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री का यह कहना कि सीमा पर चीन और भारत में समझौता हो गया है और दोनों देश की सेनाएं पीछे हटेंगी का मतलब है कि सरकार मानती है कि चीन ने घुसपैठ की थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना को अपनी ही जमीन पर पीछे हटने को कहना, जवानों का मनोबल गिराने का फैसला है। उन्होंने केंद्र सरकार पर ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ एवं भारत की ‘भू-भागीय अखंडता’ से षडयंत्रकारी खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया।


कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता कर राज्य सभा में दिए रक्षा मंत्री के बयान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के आज के बयान के मुताबिक भारतीय सेना अब सिमटकर फिंगर-3 तक सीमित हो जाएगी। उन्होंने पूछा, क्या ये भारत के सामरिक हितों पर कुठाराघात करने का काम नहीं है। सरकार का यह कदम वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पुन: रेखांकित करने का कार्य नहीं हुआ।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश को क्यों नहीं बता रहे कि आखिर कब अप्रैल 2020 के पहले जैसी स्थिति बहाल हो सकेगी। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या केंद्र की मोदी सरकार फिंगर-3 से फिंगर-8 के बीच भारत के भू-भाग को नया बफर जोन बनाने में लगी है? (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

बालहठ का परिचय देते हैं राहुल गांधीः स्मृति ईरानी

Fri Feb 12 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बालहठ का परिचय देते हैं तथा सदन में बजट पर हुई चर्चा से भाग रहे हैं । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जो सज्जन कभी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का विकास नहीं कर पाए, […]