बड़ी खबर

केंद्र ने सीएपीएफ, असम राइफल्स में ‘अग्निवीर’ के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की


नई दिल्ली । अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना (Agneepath Military Recruitment Scheme) के खिलाफ देशव्यापी विरोध के बीच (Amid Nationwide Protests), केंद्र (Centre) ने शनिवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स (Assam Rifles) में ‘अग्निवीर’ के लिए (For Agniveers) 10 प्रतिशत आरक्षण (10 Percent Reservation) की घोषणा की (Announces) । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ट्विटर पर दिन में इसकी घोषणा की।


गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने “सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से अधिक तीन साल की छूट देने का भी फैसला किया है।” “आगे अग्निवीर के पहले बैच के लिए, आयु में छूट निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से 5 वर्ष के लिए होगी।”

गृह मंत्रालय की घोषणा के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन ने नई योजना के खिलाफ देश को हिलाकर रख दिया है। शुक्रवार को सिकंदराबाद स्टेशन पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, सैकड़ों युवाओं ने तोड़फोड़ की, ट्रेनों, सामानों में आग लगा दी और स्टेशन में तोड़फोड़ की।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। लगातार तीन दिनों से हो रही भारी हिंसा के बीच कई संगठनों ने शनिवार को बिहार बंद का ऐलान किया है, लेकिन जहानाबाद में आंदोलनकारियों ने दिन में चार वाहनों में आग लगा दी।

Share:

Next Post

कप्तान Rishabh Pant पर भड़के Sunil Gavaskar, कहा- उन्होंने गलतियों से सीखा नहीं

Sat Jun 18 , 2022
नई दिल्ली: ऋषभ पंत का टी20 क्रिकेट में हालिया फॉर्म काफी निराशाजनक रहा है. शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ राजकोट में खेले गए मुकाबले में भी पंत 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंत केशव महाज द्वारा फेंकी गई ऑफ-स्टंप के काफी बाहर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. यदि पंत गेंद को […]