इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में गर्भाशय के मुख और ब्रेस्ट कैंसर के मरीज बढे

  • एक हजार महिलाएं हर साल सरकारी अस्पतालों में पहुंच रही

इंदौर (Indore)। गर्भाशय के मुख और ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत तक का इजाफा हो रहा है। हर साल कैंसर अस्पताल में ही एक हजार महिलाएं इलाज के लिए पहुंच रही है। बढ़ते आंकड़ों को देखकर नि:शुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कल से दो दिवसीय शिविर लगाया जाएगा।

लाइफ स्टाइल के बदलाव, मोटापा, कम उम्र में ही मेनोपोज, अर्ली मासिक चक्र, हारमोनल डिस्बेलेंस और पीजा, बर्गर और कैमिकलयुक्त भोजन के कारण तेजी से महिलाएं कैंसर की चपेट में आ रही है। गर्भाशय के मुख के कैंसर के साथ साथ ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के आंकड़ों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इंदौर शहर में ही लगभग 1500 से अधिक महिलाएं दोनों तरह के कैंसर की चपेट में आ रही है। कैंसर हास्पिटल अधीक्षक डा. रमेश आर्य के अनुसार हारमोनल बदलाव इस तरह के मामलों में सबसे ज्यादा घातक साबित हो रहा है। 32 से 35 साल की उम्र तक शादी नहीं होना, बच्चे पैदा नहीं होना, महिलाओं के लिए खतरनाक हो रहा है। डाक्टर आर्य के अनुसार हर साल 600 मरीज ही एमवाय अस्पताल में भर्ती होते थे, लेकिन अब यह आंकड़ा 900 से 1000 मरीज प्रतिवर्ष हो गया।


इम्युनो, टारगेटेट थेरेपी दी जा रही है
पिछले तीन सालों के आंकड़ों को देखा जाए तो हर साल बढ़ोतरी नजर आती है। जबकि 2023 के चार महीनों में ही 826 मरीज कैंसर के इलाज के लिए रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं। हर तरह के कैंसर के मरीजों में लगभग 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जिसमें से ब्रेस्ट कैंसर और बच्चेदानी के कैंसर के मरीजों की संख्या ही 15 प्रतिशत बढ़ी है। इम्युनो व टारगेटेट थेरेपी के माध्यम से इलाज आसान हुआ है, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में 50 से एक लाख रुपए तक की फीस आपरेशन के लिए वहीं एक से डेढ़ लाख रुपए तक कीमो थेरेपी व डेढ़ से दो लाख रुपए तक टारगेटेट थेरेपी के लिए वसूले जा रहे हैं।

दो दिन नि:शुल्क जांच
कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए 21 व 22 अप्रैल को रोबोट नर्सिंग होम में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गर्भाशय के कैंसर की पेप स्मीयर जांच के साथ ब्रेस्ट कैंसर पता करने के तरीके महिलाओं को सीखाए जाएंगे। डाक्टर विजय सेन यशलहा के अनुसार दोनों ही तरह के कैंसर के कारण प्रतिवर्ष लाखों महिलाओं की मृत्यु हो रही है। यदि समय पर इन कैंसर का पता चल सके तो इलाज संभव है।

Share:

Next Post

3200 एकड़ के इकोनॉमी कॉरिडोर में एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी की भी प्लानिंग

Thu Apr 20 , 2023
75 मीटर चौड़े और 19.75 किलोमीटर लम्बे कॉरिडोर में होटल, आईटी, फिंटैक सिटी, डाटा सेंटर, फिल्म और मीडिया पार्क के साथ व्यवसायिक और आवासीय बिल्डिंगें भी, सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र इंदौर, राजेश ज्वेल। 75 मीटर चौड़ाई के 19.75 किलोमीटर लम्बे इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमी कॉरिडोर पर कई तरह की व्यवसायिक गतिविधियां लाई जाएंगी। सांसद शंकर […]