इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अश्विनी नक्षत्र और विष्कुंभ योग में चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 13 से, घोड़े पर आएंगी मां दुर्गा… पारण 22 अप्रैल को
इंदौर। हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार चैत्र नवरात्रि  (Chaitra Navratri) की शुरुआत 13 अप्रैल से होगी। खास बात यह है कि नवरात्रि इस बार पूरे नौ दिन रहेगी। 21 अप्रैल को रामनवमी ( Ram Navami) मनाई जाएगी। उदया तिथि में एकम तिथि होने से नवरात्रि की शुरुआत 13 अप्रैल को होगी। नवरात्रि (Navratri) का पारण 22 अप्रैल को होगा। पंचांग के अनुसार नवरात्रि का पर्व इस वर्ष 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी। इस दिन अश्विनी नक्षत्र और विष्कुंभ योग बन रहा है। इसी दिन घटस्थापना की जाएगी।


प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि पर्व की शुरुआत होगी। घटस्थापना करते हुए भगवान गणेश की वंदना के साथ माता शैलपुत्री की पूजा, आरती की जाती है। ज्योतिषी हरिओम शास्त्री का कहना है कि मान्यता है कि नवरात्रि पर देवी दुर्गा पृथ्वी पर आती हैं। यहां वे नौ दिनों तक वास करते हुए भक्तों की साधना से प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं। नवरात्रि पर देवी दुर्गा की साधना और पूजा-पाठ करने से आम दिनों के मुकाबले पूजा का कई गुना ज्यादा फल प्राप्त होता है। मान्यता है कि भगवान राम ने भी लंका पर चढ़ाई करने से पहले रावण से युद्ध में विजय प्राप्ति के लिए देवी की साधना की थी।


गुड़ी पड़वा पर सूर्य को अघ्र्य
13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa)  पर हिंदू नववर्ष (Hindu New Year), यानी नवसंवत्सर 2078 शुरू होगा। गुड़ी पड़वा पर सूर्य देवता को अघ्र्य देकर नए साल का आगमन किया जाएगा। वहीं महाराष्ट्रीयन परिवारों में घरों के ऊपर गुड़ी टांगकर पूजा की जाती है। नवरात्रि का त्योहार साल में चार बार मनाया जाता है। इसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि मुख्य माने जाते हैं। वहीं माघ और आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है।


ज्योतिषियों के अनुसार
इस बार चैत्र नवरात्रि मंगलवार को शुरू होगी, जिसकी वजह से मां घोड़े पर सवार होकर आएंगी। इससे पहले शारदीय नवरात्रि पर भी मां घोड़े पर सवार होकर आई थीं। देवी मां जब भी घोड़े पर आती हैं तो युद्ध की आशंका बढ़ जाती है। नवरात्रि में मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाएगी।
चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त
चैत्र घटस्थापना
मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 को
घटस्थापना मुहूर्त
05.58 से 10.14
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त
11.56 से 12.47
प्रतिपदा तिथि पर मुहूर्त
प्रतिपदा तिथि प्रारंभ
12 अप्रैल को 08.00 बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त
13 अप्रैल को 10.16 बजे

Share:

Next Post

देश के 50 लोकप्रिय पुलिस अधीक्षकों में MP के 5 SP शामिल, चुने गए लोगो में ये है 12 खुभिया

Sat Apr 3 , 2021
  भोपाल। पूरे देश में शांति, सेवा, न्याय और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तानो की सूची फेम इंडिया मैगज़ीन ने बीते दिनों घोषित की है। इसमें मध्य प्रदेश के 5 पुलिस कप्तानों को जगह मिली है। इनका चयन 12 अलग-अलग मापदंडों पर किया गया है। इनमें क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर, पीपुल […]