इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल से इंदौर सर्राफ़ा बाज़ार भी डिस्पेज के लिए तीन दिन खुलेगा

इंदौर। इंदौर में कल सोमवार दिनांक 7 जून 2021 से बुधवार 9 जून 2021 (3 दिन) तक सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सर्राफ़ा बाज़ार (Sarafa Market) माल डिस्पेचिंग व कारीगर को माल देने के लिए संस्थान खोल सकते है। इस दौरान बाज़ार में आने जाने के लिए सिर्फ 1 ही इंट्री रहेगी। एक सराफा थाना की तरफ से, बाकी 3 एंट्री पॉइंट सख्ती से बंद रहेंगे; विजय चाट, मोरसलि गली, झंवर काम्प्लेक्स।



बाजार के सभी मार्किट के पीछे के रास्ते (back lane) बन्द रहेंगे। सभी होलसेल व्यापारी (wholesale traders) अपने स्टाफ को लेकर एक साथ सुबह 9 बजे रजिस्टर में इंट्री कर के बाज़ार में प्रवेश करेंगे अन्यथा स्टाफ बाद में आने पर उन्हें वेरीफाई करने उन्हें वापस आना पड़ेगा ।सभी समयसार उस ही रास्ते से वापस बाहर आवेंगे। रिटेलर व्यापारी, दलाल आदि को प्रवेश की इजाजत नही रहेगी।

Share:

Next Post

बाघों का कुनबा बढ़ने से गुलजार हो रहा पेंच पार्क

Sun Jun 6 , 2021
छिंदवाड़ा।।छिंदवाड़ा -सिवनी (Chhindwara-Seoni) के मध्य में पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) इन दिनों बाघों के कुनबे बढ़ने से गुलजार है। यहां पहुंचने वाले पर्यटक बाघों (tigers) की मौजूदगी से काफी रोमांचित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से पेंच टाइगर में सफारी करने पहुंचे कुछ लोगों ने पेंच टाइगर में बाघों की चहल […]