इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में आज, कल और परसों भी बारिश के आसार, यलो अलर्ट बरकरार

  • – ठंड के साथ वर्षा का भी आनंद लेंगे शहरवासी
  • – आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, अगले कुछ दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
  • – दिन का पारा सामान्य से 5 डिग्री नीचे, रात का 4 डिग्री ऊपर

इंदौर। इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बिगड़ा मौसम अभी कुछ दिन बिगड़ा ही रहेगा। मौसम विभाग ने आज, कल और परसों भी इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में हलकी से मध्यम बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अफगानिस्तान की ओर एक ओर नया पश्चिमी विक्षोभ आज रात से सक्रिय होगा, जिससे अगले कुछ दिन बारिश की संभावना बनी रहेगी। भोपाल मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने बताया कि इंदौर में 26 और 27 नवंबर को बारिश हुई थी। यह एक पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बने चक्रवाती घेरे के कारण हुई थी। अनुमान था कि यह कुछ ही दिनों में कमजोर हो जाएगा और मौसम साफ होगा, लेकिन नए विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर अगले कुछ दिन बारिश की संभावना बढ़ गई है। साथ ही अरब सागर की ओर से उठा चक्रवाती घेरा अभी प्रदेश पर सक्रिय है। इंदौर सहित पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश में 1 दिसंबर तक बारिश की संभावना रहेगी। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।


दिन का तापमान गिरा, रात का बढ़ा
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान उत्तर-पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 13 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में काफी कमी देखने को मिलेगी।

Share:

Next Post

मालवा-निमाड़ के नगरीय क्षेत्रों में 10 लाख नए स्मार्ट मीटर लगेंगे

Wed Nov 29 , 2023
– नया साल नया लक्ष्य, स्मार्ट मीटर की ओर ….बिजली चोरी रुकेगी पारदर्शिता भी बढ़ेगी – 2 साल का लक्ष्य, समयसीमा में काम करना रहेगा चुनौती – महू -खरगोन में सभी उपभोक्ताओं के यहां लग चुके स्मार्ट मीटर – इंदौर के अलावा 5 शहरों में 2 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। […]