बड़ी खबर

चंडीगढ़ में कोरोना मरीज ने अस्पताल से कूदकर की आत्‍महत्‍या

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रविवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव मरीज ने पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद अस्पताल में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार सैक्टर 55 निवासी 60 वर्षीय चुन्नी लाल को कोरोना पॉजिटिव होने का कारण जीएमसीएच 32 में भर्ती करवाया गया था। चुन्नी लाल कोरोना के चलते मानसिक रूप से परेशान था।

रविवार सुबह चुन्नी लाल ने मौका पाकर पांचवी मंजिल से छलांग मार दी। नीचे ग्राउंड फ्लोर पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड उसे गंभीर हालत में उठाकर इमरजेंसी में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद सैक्टर 31 की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर डॉक्टरों व सुरक्षा कर्मियों के बयान दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुरक्षा कर्मियों की भी जांच
जीएमसीएच 32 में रविवार को कोरोना मरीज द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद उसे उठाकर इमरजेंसी में ले जाने वाले चार सुरक्षा गार्डों को भी जांच के बाद एकांतवास में भेज दिया गया है।
क्योंकि जब वह खून से लथपथ कोरोना मरीज को लेकर आये यो उन्होंने ग्लब्स, पीपीई किट आदि नही पहनी हुई थी।

Share:

Next Post

गलत तरीके से नेताओं को हिरासत में लेने पर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचता हैः राहुल गांधी

Sun Aug 2 , 2020
महबूबा मुफ्ती की रिहाई के लिए राहुल का ट्वीट बोले- महबूबा मुफ्ती की रिहाई का सही समय नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि लोकतंत्र को उस समय ज्यादा नुकसान पहुंचता है जब भारत सरकार गैरकानूनी […]