देश व्‍यापार

चंडीगढ़ से गुरुग्राम वोल्वो बसों का किराया बढ़ा

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा लॉकडाउन में बढ़ाया गया बस किराया अब लागू कर दिया गया है। चंडीगढ़ से वोल्वो बसों के माध्यम से दिल्ली और गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब हल्की करनी पड़ेगी।

रोडवेज ने निर्णय लिया है कि जब तक यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ जाती, तब तक प्रदेश में ऑफलाइन ही बसों का संचालन होगा। क्योंकि अभी रोडवेज की बस में 30 से 35 यात्री ही सफर कर रहे हैं। रोडवेज के महानिदेशक वीएस दहिया के अनुसार रोडवेज की सभी बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है।

सभी महाप्रबंधकों को सवारियों के अनुसार बसें चलाने के लिए सभी जीएम को निर्देश दिए गए हैं। वोल्वो बसों का किराया फिलहाल पहले जो बढ़ाया गया था, वही लिया जाएगा। इसमें गुरुग्राम से दिल्ली के लिए 115 रुपये, जबकि दिल्ली से चंडीगढ़ तक किराया 695 रुपये, गुडग़ांव से चंडीगढ़ तक किराया 810 रुपये होगा। जबकि सामान्य बसों का किराया गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक 336 रुपये लिया जाएगा।

वर्तमान में करीब दो हजार से अधिक बसें चल रही हैं। रोडवेज की ओर से पहले ही सभी जीएम को आदेश दिए जा चुके हैं कि अधिक से अधिक बसें चलाई जाएं। यह भी ध्यान रखा जाए कि बसें खाली न चलाई जाएं। अब रोडवेज की बसें राजस्थान, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जाने लगी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हटाने संबंधी प्रचार को Babul ने बताया भ्रामक

Fri Jul 9 , 2021
कोलकाता। केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर अलग हुए बाबुल सुप्रियो ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए बंगाल के नए मंत्रियों को को शुभकामनाएं दी हैं। अपने इस्तीफा को लेकर चल रहे भ्रामक प्रचार पर भी उन्होंने सफाई दी है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट पर लिखा है कि बंगाल से जिन लोगों […]