उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल में फिर बदली व्यवस्था-आम श्रद्धालुओं को लाईन में लगना होगा

  • प्रोटोकाल दर्शन के लिए शुल्क जारी रहेगा

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर भस्म आरती और दर्शन व्यवस्था को बदला गया है ताकि वीआईपी और प्रोटोकॉल वाले लोग आराम से महाकाल दर्शन कर सके। आम श्रद्धालुओं के लिए पुरानी व्यवस्था ही रखी गई है। उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भीड़ और महाकाल की सवारियों को देखते हुए वीआईपी और प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया था और प्रोटोकॉल व्यवस्था स्थगित कर सभी को आम श्रद्धालु और शीघ्र दर्शन पास वाले श्रद्धालुओं के साथ प्रवेश दिया जा रहा था। श्रावण का महीना बीतने के बाद महाकाल में अब शनिवार, रविवार और सोमवार को छोड़कर शेष दिनों में पहले के मुकाबले श्रद्धालु कम पहुंच रहे हैं।


हालांकि अगले सोमवार को शाही सवारी निकलना शेष है। इस दिन शहर में लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालु आएंगे। इसके पहले कलेक्टर के आदेश पर महाकाल मंदिर में वीआईपी और प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था में समिति ने बदलाव कर दिया है। इस दायरे में आने वाले श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश और महाकाल दर्शन आराम से हो सके इसके लिए सत्कार अधिकारी और सहायक सत्कार अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। दूसरी ओर आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्हें पूर्व की तरह घंटों कतार में लगकर ही दर्शन करने पड़ेंगे।

Share:

Next Post

मुंबई से इंदौर आ रहे पूर्व बैंककर्मी की चलती ट्रेन में मौत हुई

Wed Aug 17 , 2022
टॉयलेट में जाते ही अटैक आया-परिवार तलाशता रहा-रतलाम में ट्रेन रूकी तो अंदर मृत मिले उज्जैन। मुंबई में रहने वाले एक परिवार के तीन लोग इंदौर जाने के लिए अवंतिका एक्सप्रेस में सवार हुए थे। परिवार के मुखिया की ट्रेन टॉयलेट अटैक आने से मौत हो गई। जब वे नहीं दिखे तो परिजन ने उन्होंने […]