बड़ी खबर

साक्षी मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल, आरोपी साहिल ने हत्या करके लिया था झगड़े का बदला

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड (Sakshi Murder Case) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी साहिल के खिलाफ 640 पेज की अंतिम चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. 28 मई की रात को साहिल ने नाबालिग साक्षी की चाकू और पत्थर मारकर हत्या की थी. 29 मई की दोपहर बाद साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया था. तब से वह पुलिस रिमांड पर है.

चार्जशीट के मुताबिक, साहिल और साक्षी दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. 27 मई को आरोपी साहिल और साक्षी के बीच शाम के वक्त किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने बदला लेने की ठान ली थी. 28 तारीख को जब साक्षी कम्युनिटी टॉयलेट की तरफ जा रही थी, तभी आरोपी साहिल ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और पत्थर से भी वार किया.

पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए वारदात में इस्तेमाल हथियार यानी चाकू, वारदात के वक्त आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े और जूते बरामद कर लिए थे. इसके अलावा सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज, वॉयस सैंपल, बायोलॉजिकल एविडेंस इकट्ठे किए गए.


पुलिस ने चार्जशीट में जोड़ा आर्म्स और एससी/एसटी एक्ट
चार्जशीट के मुताबिक, कुल मिलाकर 14 बायोलॉजिकल एग्जिबिट, एक केमिकल एक्सिबिट, 4 फिजिक्स एग्जिबिट और एक साइबर एक्जीबिट एफएसएल रोहिणी को भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट समय पर जांच एजेंसी को सौंप दी गई थी. इस रिपोर्ट ने केस की तफ्तीश में अहम रोल अदा किया. इसके अलावा चार्जशीट में आर्म्स एक्ट, 354A और 509 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट भी जोड़े गए हैं.

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 28 मई को साहिल ने 16 साल की नाबालिग साक्षी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसने साक्षी को न सिर्फ चाकू से गोदा बल्कि पत्थर से बार-बार कुचला और फिर लातें भी मारी थी.साक्षी के शरीर पर चोट के 34 निशान पाए गए. खोपड़ी बुरी तरह कुचली हुई थी. आंतें बाहर आ गई थीं. साक्षी के तीन दोस्तों- भावना, अजय उर्फ झबरू और नीतू से कई बातें पता चली थीं.

साक्षी पर किए चाकू से 20 वार और पत्थर से भी कुचला
एक महीने पहले दिल्ली पुलिस ने शाहबाद डेयरी हत्याकांड की मृतका के तीन दोस्तों से जांच में शामिल होने को कहा था. साक्षी को आरोपी साहिल ने 20 से ज्यादा बार चाकू मारा था. इसके बाद भी साहिल का जी नहीं भरा, तो उसने सीमेंट के स्लैब से साक्षी के सिर पर कई दफा वार किए. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Share:

Next Post

अमेरिका के साथ 31प्रीडेटर यूएवी ड्रोन खरीदने के भारत के समझौते में पूर्ण पारदर्शिता की मांग की कांग्रेस ने

Wed Jun 28 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने अमेरिका के साथ (With US) 31प्रीडेटर यूएवी ड्रोन खरीदने के (To Buy 31 Predator UAV Drones) भारत के समझौते में (In India’s Deal) पूर्ण पारदर्शिता की मांग की (Demanded Full Transparency) । भारत द्वारा 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर यूएवी ड्रोन खरीदने के लिए अमेरिका के साथ 3 अरब डॉलर के […]