देश

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में इनामी दो महिला नक्सली ढेर

रायपुर । दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के कलेपाल और काकरी के जंगलों में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया।

दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि कलेपाल और काकरी के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी की टीम को मौके पर के लिए रवाना किया गया था। मौके पर पहुंचते ही जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर कर ली। इसी दौरान नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ गई। इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर ताबतोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में इनामी दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि जवानों को भारी पड़ता देख अन्य नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले। मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल में सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें दो महिला नक्सलियों का शव बरामद किया और मौके से एक पिस्टल और एक भरमार बरामद हुआ।

मारी गई एक महिला नक्सली की शिनाख्त आयते मंडावी निवासी जबेली के रूप में हुई है जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। यह नक्सली मलांगिर एरिया कमिटी की सदस्य होने के साथ ही नक्सलियों के मिलिट्री इंटेलिजेंस की प्रमुख थी। दूसरी महिला नक्सली की शिनाख्त विज्जे मरकाम निवासी पामेड़ के रूप में हुई। यह भी नक्सलियों के मिलिट्री इंटेलिजेंस की सदस्य थी। इस महिला नक्सली पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।

Share:

Next Post

खरगौन मंडी में कपास की बम्पर आवक

Tue Dec 29 , 2020
खरगौन। मध्यप्रदेश के कपास उत्पादक जिले खरगौन में इस साल कपास की बम्पर पैदावार हुई है और किसान रोजाना मंडी पहुंचकर अपनी उपज बेच रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को खरगौन मंडी में सोमवार को कपास के 1100 वाहन एवं 225 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि […]