बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ : डीआरजी की मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

रायपुर (छत्तीसगढ़) । दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा और बीजापुर में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ मंगलवार सुबह से डीआरजी (DRG) का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है । बस्तर में दो स्थानों पर मुठभेड़ (Encounter) जारी है। तेलंगाना के मुलगु जिले से निकली ग्रेहाउंड की टीम के साथ बीजापुर (bijapur) के उसुर इलाके के जंगलों में हुई मुठभेड़ में एटूनगरम महबूबाबाद एरिया कमेटी का सचिव सुधाकर मारा गया है। मौके से एलएमजी रायफल भी बरामद हुई है। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।


सुकमा में भी एक महिला नक्सली की मारे जाने की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है। जगदलपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है। मारजुम के जंगल को जवानों ने तीन तरफ से घेर रखा है। यहां नक्सलियों के बड़े समूह के होने की सूचना है।

Share:

Next Post

आज काबुल की यात्रा पर जाएंगे पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सीमा पर बाड़ समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Tue Jan 18 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद यूसुफ मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल का दौरा करेंगे। वह एक अंतर मंत्रालयी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे और इस दौरान सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह तालिबान के शासन वाले इस युद्धग्रस्त देश में मानवीय जरूरतों का आकलन करेंगे। अपनी […]