देश मध्‍यप्रदेश

छिंदवाड़ाः रिटेनिंग वाल गिरने से तीन मजदूरों की मौत

– स्टाप डैम की मिट्टी खोदते समय हादसा

भोपाल (Bhopal)। छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara district) के मोहखेड़ ब्लॉक (Mohkhed block) के ग्राम कुकड़ी खापा में रविवार को रिटेनिंग वॉल गिरने (retaining wall collapse) से चार मजदूर (four laborers buried) दब गए। इसमें तीन की मौके पर ही मौत (three died on the spot) हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और जेसीबी व क्रेन की मदद से मलबा हटाकर चार घंटे बाद शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


जानकारी के अनुसार, मोहखेड़ जनपद के ग्राम कुकड़ीखापा से आधा किमी की दूरी चिखली, जमुनिया और कुकड़ी खापा तीन गांवों को जोड़ने वाले जंगल के इलाके में जल ग्रहण मिशन के तहत स्टाप डेम बनाया जा रहा था। रविवार को मजदूरों के अवकाश का दिन था, लेकिन डैम ठेकेदार ने अवकाश के दिन भी मजदूरों को काम पर बुलाया। यहां दोपहर तीन 3.00 बजे के करीब मजदूर काम में जुटे थे कि स्टाप डैम की रिटेनिंग वाल अचानक ढह गई। इस दौरान दीवार के मलबे में चार मजदूर दब गए। बताया जा रहा है कि डैम में 11 मजदूर काम कर रहे थे। अन्य मजदूरों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

जानकारी मिलने पर एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी और जनपद पंचायत सीईओ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद जेसीबी की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया। क्रेन और जेसीबी से मलबा हटाया गया, तब कहीं मजदूरों के शव निकाले जा सके। शाम करीब 7 बजे तक तीनों के शवों बाहर निकाला गया।

पुलिस के अनुसार, हादसे में बिछुआ निवासी गणेश गजभिए, जित्तू नागवंशी, रामकिशोर नागवंशी और शिवप्रसाद भूते दब गए थे। इनमें जित्तू नागवंशी, रामकिशोर नागवंशी और गणेश गजभिए की मौत हो गई, जबकि शिवप्रसाद गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहखेड़ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

धर्म के नाम पर समाज को बांटने की हो रही कोशिश, हमें एकजुट होने की जरूरतः पं. प्रदीप मिश्रा

Mon Jun 12 , 2023
भोपाल (Bhopal)। कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (narrator Pt. Pradeep Mishra) ने कहा कि आज के समय में धर्म के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास (Attempt divide society name of religion) किया जा रहा है। तरह-तरह से लोग इसे बांटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मच्छर […]