आचंलिक

गांव-गांव पहुंच रहे मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र चौपाल लगाकर दे रहे 67 सेवाओं की जानकारी

विदिशा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के द्वारा ग्रामीण अंचलों में अभियान से सम्बंधित शासन की 67 सेवाओं की जानकारी ग्रामों में पहुंच कर ग्रामीण जनों को प्रदाय की जा रही है। जनसेवा मित्रों के द्वारा गांव-गांव में घर-घर पहुंच कर ग्रामीण जनों को इन सेवाओं में लाभ लेने हेतु प्रेरित ही नहीं किया जा रहा बल्कि ग्राम चौपाल भी आयोजित की जा रही हैं। सीएम फेलो श्री अंकित चौबे ने बताया कि अभियान के क्रियान्वयन में सहभागिता निभाते हुए आज गुरुवार को जन सेवा मित्रों ने गंजबासौदा के समस्त क्लस्टरों में पहुंचकर नवाचार कर ग्रामीण जनों को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया है। जनसेवा मित्रों ने अम्बानगर व मसीदपुर क्लस्टर अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामो में चौपाल लगाकर, डोर-टू-डोर संपर्क कर 67 योजनाओं के प्रपत्र को पंचायत भवन आंगनवाड़ी सहित शासकीय भवनों, ग्राम के मुख्य चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कर तथा ग्रामीण जनों के बीच प्रपत्रों को साझा किया।



आमजनों की समस्याओं की सूची भी तैयार की गई
वहीं ग्राम बीलाढाना एवं ग्रहणी में पंचायत के सरपंच एवं सचिव को साथ लेकर घर-घर पहुंचकर लाभ लेने की अपील की इसके साथ ही जनसभा मित्रों के द्वारा आमजनों की समस्याओं की सूची भी तैयार की गई है। सीएम फेलो अंकित चौबे के मार्गदर्शन में इंटर्न द्वारा यह जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जन जागरूकता कार्यक्रम में जन सेवा मित्र देवेन्द्र साहू, अक्षय बाबू, अंकित तिवारी, सुशील, मलखान राजपूत, अरविंद, शिवांगी, शिवानी जायसवाल, शाखाम्बरी शुक्ला, अभिषेक शर्मा, मोना साहू, राहुल दांगी, प्रशांत कुर्मी, अमित कुर्मी, रोहित परिहार मौजूद रहे।

Share:

Next Post

लाईन में 300 पुलिसकर्मी लेकिन थानों पर बल की कमी

Sat May 13 , 2023
पुलिस वाले नहीं होने देते थाने पर अपनी पदस्थापना-अधिक काम करने से बचने के लिए नहीं आते थाने उज्जैन। उज्जैन में शहरी क्षेत्र के 11 थानों मे 9 की हकीकत यह है कि इन क्षेत्रों में समय के साथ-साथ अपराध बढ़ते गए और थाने का बल कम होता गया। दो थाने नागझिरी और नानाखेड़ा को […]