उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अच्छी वर्षा के लिए मुख्यमंत्री करेंगे महाकाल मंदिर में अनुष्ठान

  • पूरे सीजन में जिले में औसत 22.5 इंच बारिश ही हुई
  • औसत वर्षा के लिए अभी 14 इंच बारिश की जरूरत-सोयाबीन की फसल खराब होने लगी है

उज्जैन। उज्जैन जिले सहित प्रदेश के कई भागों में इस बार औसत से भी कम वर्षा हुई है, जिससे किसानों से लेकर सरकार तक के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल मंदिर में अच्छी वर्षा के लिए विशेष अनुष्ठान करने आ रहे हैं। 4 सितंबर को सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल मंदिर में अच्छी वर्षा की कामना के लिए विशेष अनुष्ठान करने आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से 10 बजे 2 घंटे तक इस अनुष्ठान में भाग लेंगे और बाबा महाकाल से उज्जैन तथा प्रदेश में अच्छी वर्षा की कामना करेंगे।


इस बार उज्जैन जिले में इस पूरे सीजन में मात्र 22.5 इंच औसत वर्षा हुई है जो हर साल की औसत वर्षा से लगभग 14 इंच कम है। इस कारण से इस बार सोयाबीन की फसल भी ठीक ढंग से पक नहीं पाई है। सोयाबीन की पत्तियाँ पीली होने लगी है और फली भी गिरने लगी हैं। ऐसे में किसान बहुत चिंतित हैं। किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सलाह दी जा रही है कि वह कुएं से और मोटर से सोयाबीन में सिंचाई करें जिससे सोयाबीन की फसल ठीक हो सकेगी। इसी सब नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाबा महाकाल को अच्छी बारिश करने के लिए मनाने आ रहे हैं।

Share:

Next Post

उज्जैन भैरवगढ़ जेल में बंद हैं फांसी की सजा वाले 4 कैदी

Sun Sep 3 , 2023
तारीख तय होने पर जबलपुर जेल ले जाकर दी जाएगी फांसी उज्जैन। उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में इन दिनों 4 ऐसे कैदी बंद हैं, जिन्हें न्यायालय ने संगीन अपराध करने के कारण फांसी की सजा सुनाई है। ये अभी जिंदा हैं, मगर हर सांस के साथ मौत इन्हें याद दिलाती है कि वो उनके […]