देश राजनीति

आज मेरठ, गाजियाबाद व नोएडा का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री योगी

मेरठ । कोरोना संक्रमण (Corona infection) को कम करने में प्रदेश सरकार जी-जान से जुटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार को मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा का दौरा करेंगे। प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी में जुट गए हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने की जुगत में लगे हैं। मुख्यमंत्री तेजी से प्रदेश के शहरों का दौरा कर रहे हैं और आश्चर्यजनक रूप से उन शहरों में कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा महानगरों का दौरा करेंगे। खासकर मेरठ में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। यहां पर कोरोना से मरने वालों की तादात भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में मुख्यमंत्री का खास फोकस मेरठ महानगर पर है।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन का कहना है कि रविवार को दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री मेरठ आ रहे हैं। प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी में जुटे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल काॅलेज का दौरा करने का कार्यक्रम है। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करके कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करेंगे।

Share:

Next Post

रविवार का राशिफल

Sun May 16 , 2021
  रविवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म बैसाख शुक्ल पक्ष पंचमी, रविवार, 16 मई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]