इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज शहर में मुख्यमंत्री की विकास यात्रा, करोड़ों के लोकार्पण

  • औपचारिक रूप से आज गोपाल मंदिर और राजबाड़ा भी आम दर्शकों के लिए खुल जाएगा

इंदौर (Indore)। विकास यात्रा (Journey of development) के नौवें दिन आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) खुद विकास यात्रा निकालने जा रहे हैं। इस दौरान वे एक और चार नंबर विधानसभा (Assembly) में बड़े कामों का भूमिपूजन करने जा रहे हैं, वहीं तीन नंबर क्षेत्र में गोपाल मंदिर और राजबाड़ा (Gopal Mandir and Rajbada) का लोकार्पण भी करेंगे, जिसे फिर से सजाया-संवारा गया है। इसे आज से औपचारिक रूप से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकल रही विकास यात्राएं आज एक दिन के लिए रोक दी गई हैं। इन विकास यात्रा में हारे-जीते विधायक अपने क्षेत्रों जाकर सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे थे। चूंकि मुख्यमंत्री इंदौर में हैं, इसके लिए विकास यात्रा के माध्यम से ही वे कई कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करने जा रहे हैं। इसमें उन विधानसभा क्षेत्रों को टारगेट रखा गया है, जहां भाजपा की स्थिति कमजोर हैं। कुल मिलाकर 1045 करोड़ रुपए के 17 विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रमों के साथ-साथ दोपहर 3.40 बजे विधायक महेन्द हार्डिया के घर शोक-संवेदना व्यक्त करने जाएंगे।


हार्डिया की माताजी का पिछले दिनों निधन हो गया था। यहां से वे तीन नंबर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले राजबाड़ा क्षेत्र में पहुंचेंगे। यहां वे राजबाड़ा और गोपाल मंदिर का लोकार्पण करेंगे। राजबाड़ा और गोपाल मंदिर के सौन्दर्यीकरण का काम पिछले कई सालों से चल रहा था और अब उसे आज से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। दोनों ही ऐतिहासिक धरोहरों को उनके मूल स्वरूप में सजाया-संवारा गया है। शाम 5 बजे मुख्यमंत्री चार नंबर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली फूटी कोठी पर पहुंचेंगे और यहां बनने वाले ओवरब्रिज की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वे पौने 6 बजे देपालपुर विधानसभा के बेटमा में पहुंचेंगे और विकास यात्रा में शामिल होंगे। वापसी में वे लालबाग में आयोजित जनजातीय गौरव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे भोपाल रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री कुल 322 करोड़ रुपये के 10 कार्यों का लोकार्पण एवं 723 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कामों का भूमिपूजन करेंगे।

Share:

Next Post

अक्‍साई चिन में China की बड़ी चाल, पैंगोंग झील से नेपाल तक बिछा रहा रेल लाइन

Mon Feb 13 , 2023
बीजिंग (Beijing)। लद्दाख पर नजरें गड़ाए चीन (China) ने अब अक्‍साई चिन (Aksai Chin ) में पैंगोंग झील (Pangong Lake) तक रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी (Preparation for laying railway line) शुरू कर दी है। चीन की यह महत्‍वकांक्षी रेलवे लाइन शिंजियांग और तिब्‍बत (Xinjiang and Tibet) को जोड़ेगी। यह चीनी रेलवे लाइन अक्‍साई चिन […]