मनोरंजन

गायिका सुचित्रा का खुलासा, धनुष और ऐश्वर्या ने दिया एक-दूसरे को धोखा

मुंबई (Mumbai)। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और दामाद धनुष (Rajinikanth’s daughter Aishwarya and son-in-law Dhanush) के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। दोनों ने दो साल पहले अलग होने का फैसला लिया था और अब तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है, हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी भी अपने तलाक के पीछे का कारण नहीं बताया। ऐसे में गायिका सुचित्रा का दावा हैरान कर देने वाला है। सुचित्रा का कहना है कि धनुष और ऐश्वर्या ने अपनी शादी के दौरान एक-दूसरे को धोखा दिया था। इतना ही नहीं, सुचित्रा ने दोनों के बारे में और भी कई चौंका देने वाली बातें बताई हैं। पढ़िए।

सुचित्रा ने यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि “ऐश्वर्या, धनुष पर धोखा देने का आरोप लगा रही है, लेकिन उसने खुद यही किया है। ऐश्वर्या ने धनुष को धोखा दिया है, धनुष ने ऐश्वर्या को धोखा दिया है। दोनों जब साथ थे तब किसी और को डेट कर रहे थे।” जब होस्ट ने सुचित्रा से पूछा कि वह इतना बड़ा आरोप किस आधार पर लगा रही हैं तब सुचित्रा ने कहा, “वे दोनों बार में बैठे थे और एक-दूसरे के साथ शराब पीने की बजाए उस व्यक्ति के साथ शराब पी रहे थे जिसे वे डेट कर रहे हैं।”



बता दें, सुचित्रा और धनुष की आपस में नहीं बनती है। इसके बावजूद सुचित्रा ने इंटरव्यू में कहा कि ऐश्वर्या और धनुष में से धनुष ज्यादा अच्छे पैरेंट हैं। ऐश्वर्या बुरी मां है, लेकिन धनुष पिता होने के सारे फर्ज अदा कर रहा हैं। उन्होंने रजनीकांत का जिक्र करते हुए ये भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि बच्चे अपने नाना के साथ रहेंगे।

आपसी सहमति से होगा तलाक
याद दिला दें, पिछले महीने एक सूत्र ने बताया था कि धनुष और ऐश्वर्या ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी है। इसलिए कोर्ट में कोई झगड़ा नहीं होगा और न ही एक-दूसरे पर किचड़ उछाली जाएगी।

Share:

Next Post

डाटा की बढ़ी खपत, 24 करोड़ घरों को ब्रॉडबैंड सेवाओं से जोड़ने के लिए इतने लाख करोड़ की जरूरत

Tue May 14 , 2024
नई दिल्ली। देश के 24 करोड़ घरों को अगले छह साल में यानी 2030 तक तेज रफ्तार वाली ब्रॉडबैंड सेवाओं से जोड़ने के लिए 4.2 लाख करोड़ रुपये के भारी निवेश की जरूरत होगी। ईवाई ग्लोबल के दूरसंचार क्षेत्र के प्रमुख एवं भागीदार ने ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम के सम्मेलन में इसका ब्योरा देते हुए कहा, […]