आचंलिक

स्थानांतरित शिक्षकों को बच्चों ने दी भावपूर्ण बिदाई

महिदपुर। शिक्षक समाज व राष्ट्र की वह महत्वपूर्ण कड़ी है जो समाज के हर वर्ग के समग्र विकास हेतु कार्य करते हुए नई पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति जागरूक कर जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उक्त उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगोटी में पदस्थ शिक्षक जीवन सिंह दंडिग, यशोदा राठौड़, डॉ. तारा वानिया के स्थानांतरण होने पर अभिभावकों की और से रखें सम्मान समारोह में व्यक्त किए।


जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. चैनसिंह चौधरी, रवि बड़ोदिया, मनोज ढुंडाले, ममता राजपूत आदि ने शिक्षकों का पुष्पहारों से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इससे पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य गंगाराम बमनावत, शिक्षक कमल परमार राकेश पारेगी, गोविंद नायक, राजेश परमार, महेश राठौड़, पूनम उपाध्याय, नूरी चौहान, पूनम पाठक, ईश्वर पंवार, ईश्वर सूर्यवंशी ने बिदाई समारोह में शिक्षक शिक्षिकाओं की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए उनका सम्मान किया। विधालय के छात्र छात्राओं ने स्थानांतरित शिक्षकों को नम आंखों से बिदाई दी।

Share:

Next Post

मंदिरों के निकले ध्वज, उदयगिरी की लगाई फेरी, रौपे गए पौधे

Thu Nov 3 , 2022
बुधवार को अक्षय नवमी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गई विदिशा। बुधवार को अक्षय नवमी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गई। इस अवसर पर मंदिर की ध्वजा की परिक्रमा यात्रा निकाली गई। जो शहर के मंदिरों से होती हुई उदयगिरि की परिक्रमा करते हुए वापस रामलीला पहुंचेगी। जहां पर सामूहिक आरती के बाद समापन हुआ। […]