देश

स्कूल में बच्चों का नहीं किया एडमिशन, प्रिंसिपल की लाठी-डंडों से की पिटाई


भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में बच्चों को स्कूल में एडमिशन ना देना प्रिंसिपल को भारी पड़ गया. इसके लिए दबंगों ने उनकी लाठी-डंडों से पिटाई कर डाली. फिर वहां से फरार हो गए. हमले में प्रिंसिपल राम कुमार शर्मा बुरी तरह घायल हो गए. मामला नदबई थाना क्षेत्र के तलछेरा इलाके का है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ दबंग लाठी-डंडों से स्कूल के अंदर घुस कर प्रिंसिपल राम कुमार शर्मा की पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि घटना 16 जुलाई की है. जब दबंग प्रिंसिपल को पीट रहे थे, तो किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. घायल प्रिंसिपल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.


क्यों की गई प्रिंसिपल की पिटाई?
जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल ने कुछ बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं दी थी. साथ ही स्कूल में पढ़ रहे कुछ बच्चों को पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र भेज दिया था. इससे नाराज होकर गांव के लोगों ने प्राचार्य की पिटाई कर दी. इस पर प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में सीट फुल थीं, जिस कारण बच्चों को एडमिशन देना संभव नहीं था. उन्होंने इतनी सी बात के लिए पिटाई कर डाली.

उन्होंने बताया, ”मैंने मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.” उधर, भरतपुर के एएसपी अनिल मीणा ने बताया, ”हमने प्रिंसिपल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो भी हमें मिल गया है. वीडियो की जांच की जा रही है. प्रिंसिपल के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

Share:

Next Post

बारिश-बाढ़ से महाराष्ट्र के 28 जिलों में तबाही, मरने वालों का आंकड़ा 105 पहुंचा

Mon Jul 18 , 2022
मुंबई: महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य में अब तक 105 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. महाराष्ट्र के कुल 28 जिले भारी बारिश के चलते बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें पुणे, सतारा, नासिक, सोलापुर, जलगांव, अहमदनगर, बीड़, लातूर, वाशिम, […]