विदेश

चीन ने विदेश मंत्री किन गेंग को पद से हटाया, जानिए वजह

नई दिल्ली: चीन (China) ने करीब एक महीने से ‘लापता’ चल रहे विदेश मंत्री किन गांग (Foreign Minister Qin Gang) को पद से हटा दिया है और उनकी जगह नए विदेश मंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. चीन की सरकारी मीडिया (official media) ने आज मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि वांग यी को चीन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. ‘लापता’ किन गांग को विदेश मंत्री पद से हटा दिया गया है. उनके हटाए जाने की वजह साफ नहीं है लेकिन वह विवाहेतर अफेयर के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

हालांकि 57 साल के किन गांग के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. साथ ही इस दौरान उनकी जगह विदेश मंत्रालय का काम काज कौन देख रहा था इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिली थी. किन गांग आखिरी बार 25 जून को देखे गए थे, तब वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें वह रूसी, श्रीलंकाई और वियतनामी अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए थे. इसके बाद से उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया.

चीनी की सरकारी मीडिया शिन्हुआ ने नए घटनाक्रम के बारे में बताया, “चीन की शीर्ष विधायिका ने आज मंगलवार को एक विशेष सत्र बुलाकर वांग यी को नया विदेश मंत्री नियुक्त करने के लिए मतदान किया.” इससे पहले किन गांग के मंत्रालय ने बाद में मामले की जानकारी देते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों से काम से दूर हैं. हालांकि उनकी बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी.


किन गांग को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बेहद करीबी माना जाता रहा है, और उन्हें पिछले साल दिसंबर में ही विदेश मंत्री बनाया गया था.किन गांग चीन में बेहद चर्चित राजनीतिक चेहरों में गिने जाते हैं. उनकी लंबी गैर-मौजूदगी ने लोगों को खासा हैरान कर दिया था. यही नहीं आम चीनी लोग भी इस नेता के लापता होने को लेकर चिंतित बताए गए. इस बीच पिछले हफ्ते किन गांग के बारे में पूछे गए सवाल पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से खुल कर कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं कर सकतीं.

दूसरी ओर, चीनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किन गांग को लेकर एक अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि किन गांग पर विवाहेतर संबंधों के आरोपों को लेकर जांच चल रही है. हालांकि पिछले साल जब उन्हें विदेश मंत्री के तौर नियुक्त किया गया था तो लोगों को इस चयन पर खासी हैरानी हुई थी. किन गांग चीन के इतिहास में इस उच्च पद पर काबिज होने वाले सबसे कम उम्र वाले लोगों में से एक नेता रहे हैं.

Share:

Next Post

Kargil Vijay Diwas: जानिए कारगिल विजय दिवस का इतिहास!

Tue Jul 25 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान का याद करने और सम्मान करने का दिन है। 1999 में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच कारगिल युद्ध हुआ था और यह युद्ध 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ था। में पाकिस्तान पर भारत की इस जीत को 26 जुलाई […]