खेल विदेश

China: स्टार फुटबॉलर मेसी को बीजिंग एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया, वीडियो वायरल

बीजिंग (Beijing)। अर्जेंटीना (Argentine) के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी (football star Lionel Messi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को चीन में बीजिंग हवाई अड्डे (beijing airport in china) पर पुलिस ने हिरासत (Police detained) में लिया था। वीडियो में मेसी चीनी पुलिसकर्मियों से घिरे नजर आ रहे हैं। दरअसल, अर्जेंटीना को गुरुवार (15 जून) को बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच (international friendly match) में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। मौजूदा फीफा विश्व कप चैम्पियन अर्जेंटीना अपने प्रदर्शन से चीन के फैंस का दिल जीतने की कोशिश करेगी। इस मैच से पहले सामने आए इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है। यह घटना 10 जून की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हालांकि, ऐसा लगता है कि कप्तान लियोनेल मेसी को चीनी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के कारण अर्जेंटीना की दोस्ताना तैयारी में मामूली दिक्कत का सामना करना पड़ा है। बीजिंग पहुंचने पर 35 साल के लियोनल मेसी को पुलिस ने हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया।


क्या थी वजह?
बताया जा रहा है कि ऐसा मेसी के पासपोर्ट की वजह से हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियोनल मेसी के पास अर्जेंटीना और स्पेनिश दोनों देशों के पासपोर्ट हैं। लेकिन मेसी अर्जेंटीना के पासपोर्ट के बजाय स्पेनिश पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे थे और उनके स्पेनिश पासपोर्ट पर चीन का वीजा नहीं था। इस वजह से एयरपोर्ट पर चीन की बॉर्डर पुलिस ने मेसी को रोक लिया।

चीनी फैंस मेसी के इंतजार में खड़े रहे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जेंटीना के पासपोर्ट की बजाय स्पेन का पासपोर्ट लाने के कारण मेसी को कुछ देर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा। करीब आधे घंटे बाद समस्या को सुलझा लिया गया। उन्हें एंट्री वीजा दिया गया इसके बाद मेसी एयरपोर्ट से बाहर निकल पाए। बता दें कि स्पेन के पासपोर्ट पर चीन में वीजा-फ्री एंट्री नहीं है। हालांकि, वह बिना वीजा के ताइवान में प्रवेश कर सकते हैं। लियोनल मेसी ने कथित तौर पर सोचा था कि ताइवान चीन का हिस्सा है, इसीलिए वीजा के लिए आवेदन नहीं किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में लियोनेल मेसी और चीनी हवाई अड्डे पर मौजूद गार्डों के बीच भाषा के कारण भी दिक्कत हुई, जो जल्द ही सुलझ गई थी। चीन में लियोनेल मेसी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एयरपोर्ट से निकलते वक्त मेसी का उनके फैंस ने जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट और जिस होटल में लियोनेल मेसी के ठहरने का इंतजाम था, वहां भी सैकड़ों फैंस उनके इंतजार में खड़े दिखे। यह चीन में मेसी का सातवां दौरा है।

Share:

Next Post

JK: पहलगाम के होटल में लगी भीषण आग, देहरादून के एक पर्यटक की मौत, एक महिला लापता

Tue Jun 13 , 2023
जम्मू (Jammu)। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले के पहलगाम इलाके (Pahalgam area) के होटल में आग की लपटों की चपेट (Hotel engulfed in flames) में आने से देहरादून (Dehradun) के रहने वाले एक बुजुर्ग पर्यटक की मौत (An elderly tourist death) हो गई, जबकि अन्य महिला लापता (another missing) है। हादसे में […]