विदेश

तीन लाख और सैनिकों की भर्ती करेगा चीन, राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने दिया आदेश

बीजिंग। जंग के दौरान अग्रिम मोर्चों पर तैनाती के लिए चीन (China) जल्द ही तीन लाख और सैनिकों की भर्ती(Recruitment of three lakh more soldiers) करने जा रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने युद्धों में बढ़त बनाने के लिए सेना(Army) में नई भर्ती का निर्देश दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन लाख और सैनिकों की आवश्यकता पड़ेगी।
चीनी सेनाओें के मुख्य कमांडर शी चिनपिंग(Xi Jinping, Chief Commander of Chinese Armies) ने सैन्य प्रतिभाओं के लिए हुए सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं के पास सशस्त्र चीनी सेना(armed chinese army) में उच्च गुणवत्ता के विकास की कुंजी है। साथ ही सैन्य प्रतिस्पर्धा में विजयी होने के लिए और भावी युद्धों में बढ़त के लिए सैनिकों का प्रतिभावान होना जरूरी है। शी ने कहा कि नई प्रतिभाओं को समर्थन दिए जाने की जरूरत है, ताकि पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी People’s Liberation Army (PLA) के वर्ष 2027 तक के लक्ष्यों को निर्धारित किया जा सके।



चीनी सेना को अत्याधुनिक बनाने की कवायद
209 अरब डालर के सालाना सैन्य बजट के साथ चीनी सेना को अत्याधुनिक बनाने की कवायद जारी है। संगठनात्मक सुधारों के साथ ही उन्हें हाइपरसोनिक हथियारों समेत नए अस्त्र-शस्त्रों से लैस किया जा रहा है। अमेरिकी सेना के अनुसार, चीन ने हाल ही में लंबी दूरी की मिसाइल लांच की है जो पूरी दुनिया का फेरा लगा सकती है। इसे हाइपरसानिक वाहन से छोड़ा गया था और यह लक्ष्य को भेदते हुए चीन लौट आई थी।

शुरू में ही जीत पर जोर हो
चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि लड़ने की क्षमता को और मजबूत करने व जीत को शुरुआती बिंदु बनाने की जरूरत है। इसके लिए सैन्य प्रतिभा को उभारना ही परम लक्ष्य है। युद्ध जीतने के लिए सैन्य अफसरों को वैज्ञानिक शिक्षा के साथ ही तकनीकी क्षमताओं को भी बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रथम श्रेणी के सैन्य स्कूलों को भी स्थापित करने की जरूरत है। ताकि सैन्य अफसरों को प्रथम श्रेणी का सैन्य प्रशिक्षण मिल सके।

Share:

Next Post

12 राज्‍यसभा सांसदों के निलंबन पर विपक्षी दलों ने जारी किया संयुक्त बयान, बैठक आज

Tue Nov 30 , 2021
नई दिल्ली। मॉनसून सत्र (monsoon season) में हुए हंगामे पर, राज्यसभा से 12 सासदों को उनके बर्ताव की वजह से निलंबित(12 MPs suspended from Rajya Sabha for their behavior) कर दिया गया. ये सांसद अब सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे. विपक्ष(Opposition) ने इस फैसले की निंदा करते हुए इस निलंबन को अलोकतांत्रिक […]