बड़ी खबर

12 राज्‍यसभा सांसदों के निलंबन पर विपक्षी दलों ने जारी किया संयुक्त बयान, बैठक आज

नई दिल्ली। मॉनसून सत्र (monsoon season) में हुए हंगामे पर, राज्यसभा से 12 सासदों को उनके बर्ताव की वजह से निलंबित(12 MPs suspended from Rajya Sabha for their behavior) कर दिया गया. ये सांसद अब सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे. विपक्ष(Opposition) ने इस फैसले की निंदा करते हुए इस निलंबन को अलोकतांत्रिक कहा. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिए गए वीडियो फुटेज के आधार पर राज्यसभा सांसदों(Rajya Sabha MPs) के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. इस निलंबन पर विपक्ष ने एक संयुक्त बयान (A joint statement by the opposition on the suspension) जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि यह निलंबन राज्यसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों का उल्लंघन करता है.
इस मामले पर आगे की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of the Opposition Mallikarjun Kharge) ने आज सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में TMC को भी बुलावा दया गया है. राज्य सभा के साथ-साथ लोक सभा के नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक मल्लिकार्जुन खरगे के दफ़्तर में होगी. सूत्रों के मुताबिक़ कई विपक्षी दल चाहते हैं कि सरकार से बातचीत कर निलंबन को वापस करवाया जाए, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया जाएगा.



प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 सांसद सस्पेंड
जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के सांसद शामिल हैं. बता दें कि सांसदों को 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने पर सस्पेंड किया गया है. जिन 12 सांसदों को निलंबित किया गया उनमें- कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजामणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, सीपीएम से एलामरम करीम, सीपीआई से बिनय विश्वम, टीएमसी से शांता छेत्री और डोला सेन, शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई शामिल हैं.
बता दें कि 11 अगस्त को इंश्योरेंस बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ था. संसद के अंदर खींचातानी भी होने लगी थी. मामले को शांत कराने के लिए मार्शलों को बुलाने की नौबत आ गई थी. उस दिन हुए हंगामे पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा था कि ‘जो कुछ सदन में हुआ है, उसने लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र किया है.’ राज्यसभा में हुए हंगामे पर केंद्र के 8 मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और विपक्ष से माफी मांगने को कहा था.

Share:

Next Post

आईपीएल 2022 Mega Auction: महज दो T20I खेलने वाले इस भारतीय खिलाड़ी पर लगेगी ऊंची बोली! डेब्यू T20I सीरीज में किया कमाल

Tue Nov 30 , 2021
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन इसको लेकर सभी फ्रेंचाइजियों के बीच बेकरारी लगातार बढ़ रह रही है। 30 नवंबर को रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद टीमें उन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करेगी, जिन्हें वो […]