विदेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय दूतावास में चीनियों ने भी किया योग

बीजिंग।चीन स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy in China) में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) से पूर्व आयोजित समारोह में करीब सौ से अधिक चीनी योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया है। वर्ष 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने के बाद से चीन में भारत की प्राचीन योग पद्धति खासी प्रसिद्ध हो चुकी है। चीन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस काफी उत्साह से मनाया जाता है। चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री और उप राजदूत डॉ.एक्विनो विमल ने इंडिया हाउस में आयोजित हुए इस योग के कार्यक्रम में शिरकत की।



मिस्री ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान योग शारीरिक और आध्यात्मिक आधार पर भी सेहतमंद रहने का मार्ग प्रशस्त करता है। ऐसे समय में जब बाहरी परेशानियों के चलते हमारी मानसिक स्थिति भी बेहतर नहीं रह पाती हैं, ऐसे में योग के जरिये आप अपने मन और तन दोनों को शक्ति और ऊर्जा प्रदान करते हैं।

उन्होंने भारत में दूतावास में स्थित स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर में आयोजित योग के लगातार चलने वाले कार्यक्रमों की प्रशंसा की है। योगी-योगा स्कूल में कई चीनी योग प्रशिक्षक मौजूद हैं।

Share:

Next Post

प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेने

Mon Jun 21 , 2021
आज लगेंगे गरीबरथ में अतरिक्त कोच जबलपुर। कोरोना की गति कम होने के साथ रेलवे जनता की यात्रा को सुगम बनाने, प्रवासी कामगारों की आवाजाही के लिए ट्रेनें उपलब्ध कराने और विभिन्न मूल गंतव्य क्लस्टरों में प्रतीक्षा सूची खत्म करने के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन बढ़ाने जा रहा है। कोविड से पहले, रोजाना […]