देश

आंध्र प्रदेश: मंदिर में ताला लगाकर की गई ईसाई प्रार्थना, BJP ने पादरी पर लगाए गंभीर आरोप

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के गंगावरम में राम मंदिर (Ram Mandir) पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मुद्दे को उठाया है और इसे एक अस्वीकार्य अपमान बताया है. इसके साथ ही उन्होंने सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. आंध्र प्रदेश के बीजेपी प्रभारी सुनील देवधर ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें एक मंदिर के सामने ईसाई प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा है.


पादरी ने अवैध रूप से किया कब्जा: बीजेपी
सुनील देवधर ने ट्वीट कर कहा, ‘अस्वीकार्य अपमान! सीएम जगन मोहन रेड्डी के धर्मांतरण के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए, चर्च ने सीमा को पार कर गंगावरम में राम मंदिर में एक पादरी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया और उसमें ईसाई प्रार्थना का आयोजन किया. सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. हिंदुओं! #RamInsultedInAP के रूप में आवाज उठाएं!’

वायरल वीडियो में मंदिर लगा दिखा ताला
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में राम मंदिर में ताला जड़ा दिखाई दे रहा है और परिसर में बहुत से लोग इकठ्ठा होकर प्रार्थना गा रहे हैं. भाजपा नेताओ के द्वारा इस वीडियो को शेयर कर इसे भगवान राम का अपमान बताया जा रहा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि राम मंदिर में एक ईसाई धर्म गुरु के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर ईसाई धर्म प्रार्थना करवाई जा रही है.

Share:

Next Post

रात ढाई बजे तक हुईं रजिस्ट्रियां, पहली बार लगा ऐसा मेला

Fri Apr 1 , 2022
लगातार स्लॉट बुकिंग भी बढ़ाई गई, ढाई हजार से अधिक रजिस्ट्रियां हुईं अंतिम दिन, बम्पर राजस्व भी कर लिया अर्जित इंदौर। वैसे तो गाइडलाइन बढऩे के चलते मार्च के अंतिम दिनों में पूर्व के वर्षों में भी अधिक भीड़ रजिस्ट्रार दफ्तरों में देखी गई है, मगर यह पहला मौका है जब इस तरह का मेला […]