देश

हाथ में बंदूक और कंधे पर खाट रखकर गर्भवती महिला को लेकर जवान पहुंचा अस्‍पताल, लोग ने की तारीफ

दंतेवाड़ा । नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड फोर्स के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है. दंतेवाड़ा (Dantewada) में सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गर्भवती महिला (pregnant woman) को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स के जवान ने खाट पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद हर कोई जवान की तारीफ कर रहा है.


यहां तैनात जवान अक्सर यहां के निवासियों की मदद करते हैं. अब ऐसा ही एक मामला दंतेवाड़ा के गांव रेवाली में सामने आया. यहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड फोर्स के जवानों ने गर्भवती महिला को खाट पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया. दरअसल, नक्सलियों ने गांव रेवाली की सड़क को कई जगह से काट दिया था. इस बीच गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. उनके पति ने जब एंबुलेंस के लिए फोन किया तो नक्सलियों द्वारा सड़क काट दिए जाने के कारण एम्बुलेंस वालों ने गांव तक पहुंचने में असमर्थता जताई.

तो डीआरजी जवानों ने खाट को स्ट्रेचर बना दिया और लगभग 3 किमी तक महिला को खाट पर रखकर आस्पताल ले जाया गया, जहां एक डीआरजी गश्ती वाहन उसे लगभग 90 किमी दूर पलनार अस्पताल ले जाने के लिए इंतजार कर रहा था. बच्चा और माँ दोनों ठीक हैं.

Share:

Next Post

सिद्धू का भगवंत मान पर कटाक्ष, कहा- पंजाब का CM रबर का गुड्डा, दिल्ली से चल रही सरकार

Thu Apr 21 , 2022
चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) को रबर का गुड्डा करार दिया है। कांग्रेस नेता ने विपक्ष के उस आरोप को भी सही ठहराया कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व में पंजाब में […]