इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महू से बांद्रा के बीच चलेगी क्रिसमस स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो ट्रेनों में नए साल से अतिरिक्त कोच भी लगेंगे

इंदौर। क्रिसमस और नए साल (christmas and new years) पर शीतकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे द्वारा डॉ. आंबेडकर नगर (महू) से बांद्रा टर्मिनस के मध्य दो फेरे स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेलवे प्रवक्ता खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्या 09326 महू से बांद्रा के लिए 22 और 29 दिसंबर को रात 8 बजे चलकर शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09325 बांद्रा टर्मिनस से महू के लिए 23 और 30 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे शनिवार सुबह इंदौर 6.30 बजे इंदौर और 7.15 बजे महू पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर और तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।  इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों (Indore, Dewas, Ujjain, Nagda, Ratlam, Dahod, Vadodara, Surat, Vapi and Borivali stations) पर स्टॉप दिया गया है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो ट्रेनों में नए साल से अतिरिक्त कोच भी लगेंगे


इंदौर। क्रिसमस और नए साल पर शीतकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे द्वारा डॉ. आंबेडकर नगर (महू) से बांद्रा टर्मिनस के मध्य दो फेरे स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेलवे प्रवक्ता खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्या 09326 महू से बांद्रा के लिए 22 और 29 दिसंबर को रात 8 बजे चलकर शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09325 बांद्रा टर्मिनस से महू के लिए 23 और 30 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे शनिवार सुबह इंदौर 6.30 बजे इंदौर और 7.15 बजे महू पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर और तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।  इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर स्टॉप दिया गया है।

Share:

Next Post

मौत के अस्पताल को थी दो मंजिल की इजाजत, चार मंजिल बना दी

Wed Dec 21 , 2022
जबलपुर के अग्निकांड में बड़ा खुलासा भोपाल। 1 अगस्त 2022 को जबलपुर के निजी अस्पताल (Private Hospital in Jabalpur)  मेंं लगी आग में 8 लोगों की मौत होने के मामले में नया खुलासा हुआ है। अस्पताल ने नगर निगम से आवासीय मकान बनाने के लिए दो मंजिला भवन की बिल्डिंग परमीशन ली, लेकिन चार मंजिला […]