उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रोशनी से जगमगाने लगे चर्च, प्रार्थनाओं का दौर शुरू

उज्जैन। ईसाई समाज द्वारा 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जाएगा। इसके पहले ही शहर के चर्च और घरों को इसाई समाज ने सजाना शुरू कर दिया है। देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च व मसीह मंदिर रोशनी से जगमगा रहा है और इसमें सजावट भी की गई है। घरों में भी क्रिश्चन समाज के लोग सजावट कर रहे हैं और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि चार दिन बाद 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्म दिवस से मनाया जाएगा और इससे पहले मसीह मंदिर और कैथोलिक चर्च को विद्युत रोशनी से सजा दिया गया है। परिसर में विद्युत रोशनी से जगमगाते सितारे और अन्य सजावट की जा रही है।


समाजजन जन्मदिवस के संदेश को लेकर एक-दूसरे के घर पहुँच रहे हैं। बाजारों में भी क्रिसमस से संबंधित सामग्रियाँ की दुकानें सज गई है। कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित झाँकियों का निर्माण भी शुरू हो गया है। घरों में भी समाजजन प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशी में रोशनी तथा सजावट कर रहे हैं। सुबह और शाम गिरजाघरों में प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है और मंगलगीत गाए जा रहे हैं। हर वर्ष क्रिसमस पर्व से एक सप्ताह पहले ही तैयारियाँ शुरु हो जाती है और ईसाई समाजजन प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर समाजजनों के घर जुलूस के रूप में पहुँचते हैं। बाजारों में भी क्रिसमस की तैयारियों में कई दुकानें लगी हुई हैं।

Share:

Next Post

कानीपुरा मल्टी में 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री कराएंगे 152 परिवारों को गृह प्रवेश

Wed Dec 21 , 2022
नगर निगम द्वारा बनाई गई आवास इकाईयों का नाम सुजलाम आवास गृह रखा गया उज्जैन। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कानीपुरा में नगर निगम द्वारा ईडब्ल्यूएस श्रेणी की 152 इकाईयों का निर्माण करवाया गया है। इन आवासों का नाम सुजलाम आवास गृह रखा गया है। 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों को गृह […]