• img-fluid

    ‘गोलमाल’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से होगा ‘Cirkus’ का क्रॉस ओवर, इस मजेदार किरदार में नजर आएंगे अजय देवगन

  • December 18, 2022

    मुंबई। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स और डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स का असर अब हिंदी फिल्मों पर भी दिखने लगा है। निर्माता दिनेश विजन अपना एक हॉरर यूनिवर्स बनाने की कोशिशों मे जी जान से जुटे हैं, उधर निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी अपने सितारों की कम से कम दो दुनिया पहले ही बसा चुके हैं। एक्शन और कॉमेडी में बराबर की महारत रखने वाले रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्मों की दुनिया है ‘गोलमाल’ सीरीज। और, एक्शन फिल्मों का तड़का वह लगाते हैं अपनी ‘सिंघम’ सीरीज की फिल्मों में। उनकी नई फिल्म ‘सर्कस’ अब एक और प्रयोग करने जा रही है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की झलक दर्शक देख ही चुके हैं, फिल्म को लेकर अगला धमाका रोहित शेट्टी अपने करीबी दोस्त और दमदार अभिनेता अजय देवगन को लेकर करने वाले हैं।

    फिल्म ‘सर्कस’ में अभिनेता अजय देवगन भी एक खास किरदार में नजर आने वाले हैं। अजय देवगन ने जहां अपनी ‘गोलमाल’ सीरीज और ‘सिंघम’ सीरीज के किरदारों में पर्याप्त दूरी बनाए रखी है। रोहित शेट्टी के दूसरे पसंदीदा कलाकार रणवीर सिंह की छवि ‘सिंघम’ सीरीज की फिल्मों ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ में एक कॉमेडियन पुलिस अफसर की रही और अब तकरीबन उसी छवि के साथ वह रोहित की अगली फिल्म ‘सर्कस’ में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘सर्कस’ की कहानी कोई 60 साल पीछे की दुनिया दिखाने की कोशिश करेगी और इसमें फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की मीनालोचनी अझगासुंदरम उर्फ मीनाम्मा की एंट्री दर्शक फिल्म के ट्रेलर और गाने में देख चुके हैं। दीपिका पादुकोण अपना यही किरदार ‘सर्कस’ में दोहरा रही है।


    अब बात रोहित शेट्टी के लकी मैस्कॉट रहे अजय देवगन की। रोहित शेट्टी और अजय देवगन दोनों हिंदी सिनेमा के नामचीन फाइट मास्टर क्रमश: शेट्टी और वीरू देवगन के बेटे हैं। दोनों की दोस्ती भी बचपन से चली आ रही है। रोहित शेट्टी ने बतौर निर्देशक अपनी जो पहली फिल्म ‘जमीन’ 19 साल पहले बनाई थी, उसमें भी उन्होंने अजय देवगन को ही लीड हीरो के रोल में लिया था। फिल्म में अभिषेक बच्चन और बिपाशा बसु भी नजर आए थे। तब से रोहित शेट्टी अब तक 14 फिल्में बतौर निर्देशक बना चुके हैं। फिल्म ‘सर्कस’ उनकी 15वीं फिल्म होगी। इन 15 फिल्मों में से 13 फिल्मों में अजय देवगन मौजूद रहे हैं। जी हां, फिल्म ‘सर्कस’ में भी अजय देवगन एक खास किरदार में दिखाई देने वाले हैं।

    शेक्सपीयर के नाटक ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’ से प्रेरित फिल्म ‘सर्कस’ जैसी ही एक फिल्म हिंदी सिनेमा में पहले ‘अंगूर’ के नाम से बन चुकी है। वहां संजीव कुमार और देवेन वर्मा डबल रोल में थे, यहां रणवीर सिंह और वरुण शर्मा डबल रोल में हैं। साथ में करीब डेढ़ दर्जन दमदार सहायक कलाकार भी ये ‘सर्कस’ दिखाने वाले हैं। लेकिन रोहित शेट्टी के प्रशंसकों को इंतजार है इस फिल्म में अजय देवगन की झलक देखने का। अजय इस फिल्म में अपनी ‘गोलमाल’ सीरीज के किरदार गोपाल कुमार संतोषी को दोहराते नजर आएंगे।

    रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी से दर्शकों को हर बार कुछ अलग ही उम्मीद रहती है। फिल्म ‘सर्कस’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी खासी उत्सुकता है और फेस्टिव सीजन के मूड को देखते हुए इस फिल्म का इंतजार भी काफी लोगों को है। फिल्म में पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज से ज्यादा लोग इनके बाकी सितारों मसलन जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, मुकेश तिवारी, व्रजेश हीरजी, अश्विनी कलेसकर, मुरली शर्मा, टीकू तलसानिया, विजय पाटकर, बृजेंद्र काला, उदय टिकेकर और सुलभा आर्या को देखने के लिए बेताब लग रहे हैं।

    Share:

    उत्तर-पूर्व परिषद के स्वर्णजयंती समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे PM मोदी, पारंपरिक वेशभूषा में दिखे

    Sun Dec 18 , 2022
    शिलॉन्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह मेघालय में उत्तर-पूर्व परिषद की 50वीं वर्षगांठ पर रखे गए स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी यहां पारंपरिक वेशभूषा में दिखे। प्रधानमंत्री यहां संबोधन के बाद शिलॉन्ग में बैठक में भी शिरकत करेंगे। अगरतला में मोदी ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी और ग्रामीण’ के तहत दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved