इंदौर। बड़ा गणपति चौराहा के समीप स्थित महावीर बाग में कल शाम को नजारा कुछ अलग था। होली की निकटता को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा आयोजित फाग उत्सव में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक पहुंचे थे। इस फाग उत्सव में एक तरफ फूलों की होली, मस्ती और होली के गीत थे तो वहीं दूसरी तरफ लजीज व्यंजन भी इस आनंद को बढ़ा रहे थे। इस आयोजन में भाग लेने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे। उन्होंने आयोजन को देखकर उसे एक शब्द में अद्भुत कहा।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने परिजनों के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और आशा विजयवर्गीय की उपस्थिति में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में फाग उत्सव मनाया। फाग उत्सव का आयोजन एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग में रखा गया था। कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लेकर फूलों की होली खेलने के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।
इस आयोजन में भाग लेने आए केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जब मैं पहली बार इंदौर आया था तो कैलाशजी यहां के मेयर थे। उस वक्त सडक़ डामर की बन रही थी। मैंने कहा कि इस टेंडर को कैंसिल कर कांक्रीट की बनवाओ। आज जब मैं आ रहा था, तब मुझे सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि यह वही सडक़ है। आज भी इतने सालों बाद मजबूती से अपनी पकड़ बनाए हुए है। यह आयोजन अद्भुत है।
कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के परिवारजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर फाग उत्सव में हिस्सा लेने आई महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायणसिंह केसरी के सौ वर्ष पूर्ण करने पर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण विजयवर्गीय द्वारा दी गई भजनों की प्रस्तुति रही। कार्यक्रम में अपनी संगीतमय भजन संध्या से गन्नू महाराज ने जमकर आनंद दिया। फाग उत्सव में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, ग्रामीण अध्यक्ष श्रवण चावड़ा भी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved