आचंलिक

शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले नागरिकगण : नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा

  • नागरिकों के बीच पहुंचकर दी स्व.सहायता समूह की जानकारी

आष्टा। शासन द्वारा संचालित की जा रही स्वरोजगारोन्मुखी योजनाओं से ग्रामीण एवं नगरीय परिवेश में पली बड़ी महिलाओं में आत्म निर्भरता का बोध हुआ है। महिलाएं आत्म निर्भर होकर पुरुषों के साथ कंघे से कंघा मिलाकर कार्य कर रहीं हैं, जो कि वर्तमान समय में महिलाओं की आत्म निर्भरता को उजागर करता है। प्रदेश सरकार स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आप सभी को प्रयास करना है।


इस आशय के विचार पुराना इंदौर
भोपाल राजमार्ग से सटी अटल कॉलोनी में नागरिकों के बीच पहुंचकर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए व्यक्त किए। श्री मेवाड़ा ने कहा कि वर्तमान में शासन द्वारा नगरपालिका को 43 स्व सहायता समूह गठित करने का लक्ष्य दिया है, जिसका आप सभी अधिक से अधिक लाभ उठावे एवं अपने व अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करें। श्री मेवाड़ा ने यह भी जानकारी दी कि स्व सहायता समूह गठन करने में 7 परिवार बीपीएल कार्डधारक होना आवश्यक है, वहीं 3 सदस्य गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाला राशन कार्डधारक हो सकता है या संबल योजना कार्डधारक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। हमारा प्रयास है कि नगरपालिका द्वारा प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के साथ ही शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगर के नागरिकों को अधिक से अधिक प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, ममता भमुरे, सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, जितेन्द्र बुदासा के साथ ही नागरिकगण मौजूद थे।

Share:

Next Post

गणेश मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प

Sat Sep 3 , 2022
पंडालो की पूजन सामग्री को सुरक्षित स्थानों पर डिस्पोज करेगी नपा, पहली बार पंडालो से पूजन सामग्री एकत्रित करेगी नपा सीहोर, संजीत धुर्वे। नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रिंस राठौर और नपा सीएमओ संदीप श्रीवास्तव ने शहर में पहली बार स्वच्छता को लेकर नई पहल शुरू की है। गणेश उत्सव के चलते पंडालो में […]