इंदौर न्यूज़ (Indore News)

2 लाख तक पहुंच गए मतदाता सूची में दावे और आपत्तियां

  • पूरे प्रदेश में 15 लाख का आंकड़ा पार, राजनीतिक दलों को भेजी संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारुप सूची भी

इंदौर। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है और रोजाना भोपाल स्थित कार्यालय में रिपोर्ट भी जिलेवार भेजी जा रही है। अभी 30 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में 15 लाख 62 हजार से अधिक दावे-आपत्तियों से संबंधित आवेदन प्राप्त हो गए। वहीं इंदौर में भी 2 लाख तक यह संख्या पहुंच गई है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से यह प्रक्रिया की जा रही है। अभी तक ऑनलाइन ही 1 लाख 63 हजार, तो ऑफलाइन भी 5 हजार से अधिक आवेदन मिल गए हैं। सबसे अधिक आवेदन आम्बेडकर नगर महू विधानसभा से प्राप्त हुए हैं। हालांकि इस बार भाजपा अधिक सक्रिय है, जिसके चलते सभी विधानसभा क्षेत्रों से पर्याप्त संख्या में आवेदन आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ स्कूल-कॉलेजों में भी लगातार अभियान चल रहा है, ताकि अधिक से अधिक नए मतदाताओं के नाम भी शामिल किए जा सकें।

संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनीष सिंह सिकरवार के मुताबिक सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2023 में प्राप्त फॉर्म साप्ताहिक की सूची भी भेज दी गई है, जो कि प्रारुप 9-10-11, 11- और 11-बी की पीडीएफ सूची है। श्री सिकरवार के मुताबिक 7 दिन के बाद फार्म के निराकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दूसरी तरफ कलेक्टर इलैया राजा टी ने स्कूल-कॉलेजों में भी अभियान चलवाया, ताकि अधिक से अधिक युवा भी इस अभियान से जुड़ें और जो नए मतदाता हैं उनके नाम भी दर्ज हो जाएं। प्रदेशभर में पुनरीक्षण का यह अभियान चल रहा है, जिसके चलते शनिवार-रविवार को विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पुनरीक्षण के कार्य में पर्याप्त सावधानी बरतने और नाम जुड़वाने, पता परिवर्तन से लेकर गलतियों को ठीक करने को भी कहा है।


9 नवम्बर से शुरू हुए इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में अभी तक पूरे प्रदेश में 15 लाख 62 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो गए हैं। वहीं विशेष शिविर के दौरान बीएलओ अपने संबंधित मतदान केन्द्रों में आने वाले घरों तक दस्तक देते हैं, ताकि छूटे गए पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकें। हटाने, संशोधन और परिवर्तन के भी आवेदन लिए जा रहे हैं। अभी 8 दिसम्बर तक नाम जोडऩे, हटाने, संशोधन के ये आवेदन लिए जाएंगे। तत्पश्चात प्राप्त आवेदनों का निराकरण 26 दिसम्बर तक किया जाएगा और फिर 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा, जिसके आधार पर आगामी नवम्बर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही मतदाता परिचय-पत्र को आधार कार्ड से लिंक भी कराया जा रहा है। इंदौर की सभी विधानसभा से इसके संबंध में भी आवेदन मिले हैं, जिसकी संख्या 1 लाख 84 हजार से अधिक बताई गई है। सबसे अधिक ऑनलाइन फॉर्म की प्रक्रिया चल रही है, जो कि एनवीएसपी, गरूड़ा और वी पोर्टल के साथ-साथ वीएचए के जरिए भी हासिल किए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

सांसद प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता पर धमकाने का आरोप... एफआईआर

Fri Dec 2 , 2022
सोशल मीडिया ग्रुप पर मैसेज वायरल नहीं करने को लेकर दी थी धमकी इन्दौर। जूनी इंदौर थाने में सोशल मीडिया पर सांसद प्रतिनिधि के विरोध में मैसेज वायरल करने के मामले में धमकी देने को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है। इसमें सांसद प्रतिनिधि पंकज फतेहचंदानी और भाजपा कार्यकर्ता आयुष भार्गव पर आरोप लगाया गया […]