इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मंडला की कोदोकुटकी, पन्ना की केंडी-गुड़ लेकर जाएंगे प्रवासी

  • मध्यप्रदेश के जिलों की पहचान रिटर्न गिफ्ट में
  • भोपाल से तैयार होकर आए जूट के लैपटाप बैग में समाहित की जा रहीं जिलों की पहचान

इंदौर,प्रियंका जैन देशपांडे। चार हजार प्रवासियों के इंदौर दौरे के बाद उनके जहन में मध्यप्रदेश की छाप छोडऩे के लिए शहर जहां सज-धजकर तैयार है, वहीं इन यादों को लम्बे समय तक संजोने के लिए मध्यप्रदेश के जिलों की पहचान रिटर्न गिफ्ट में दी जाएगी। भोपाल से तैयार होकर आए जूट के लैपटाप बैग में लगभग सभी जिलों के उत्पाद समाहित किए जा रहे हैं।

जिला प्रशासन, नगर निगम, आईडीए की दिन-रात की मेहनत रंग लाई है। शहर सज-धजकर प्रवासियों के स्वागत के लिए तैयार है। लगभग चार हजार प्रवासियों के दौरे को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं, वहीं अब उनके रिटर्न गिफ्ट को लेकर पैकिंग शुरू हो गई है। प्रवासी मध्यप्रदेश के दौरे के बाद जहन में जहां यहां की स्वच्छता और मेहमाननवाजी लेकर जाएंगे, वहीं उनके हाथों में रिटर्न गिफ्ट के रूप में जो बैग दिया जाएगा, उसमें पूरे मध्यप्रदेश के उत्कृष्ट उत्पाद शामिल किये जा रहे हैं। ठंड के दिनों में मंडला जिले में आदिवासियों को पोषण देने वाली कोदोकुटकी से प्रवासियों के लिए कुकीज तैयार की गई है, वहीं मध्यप्रदेश का फेमस गुड़ की पोटली भी बैग में समाहित की गई है। पन्ना में बनी आंवला केंडी का बाक्स भी रखा जा रहा है। आखिरी दौर की तैयारियां की जा रही हैं। कल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में संभागायुक्त पवन शर्मा, कलेक्टर इलैयाराजा टी और पुलिस प्रमुख हरिनारायण चारी मिश्रा ने सभी अधिकारियों का ओरल टेस्ट लिया। दो दिन पूर्व कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में कलेक्टर ने पाइंट टू पाइंट चेकलिस्ट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे, जिसकी समीक्षा ओरल टेस्ट के माध्यम से की गई।


भूल नहीं पाएंगे मध्यप्रदेश को
विदेशों से अपने देश लौट रहे प्रवासियों के लिए जहां विभिन्न तरह के सांस्कृतिक आयोजन की तैयारी की जा रही है, जिससे अपने देश की संस्कृति की छवि उनके दिमाग में छाप छोड़े, वहीं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में तैयार किए जा रहे उत्पाद को प्रमुखता दी जा रही है, जिसमें भोपाल में बने जूट बैग, देवास में बने बेम्बू बाक्स और ईको फ्रेंडली तरीके से बनाई गई बेम्बू शिल्क का ट्रोल, बाग प्रिंट किया हुआ ट्रोल, कोदोकुटकी से बनी कुकीज, पन्ना की आंवला केंडी, मध्यप्रदेश का गुड़ और गौंड आर्ट से तैयार किया गया मुमेन्टो, वहीं ट्रायवल आर्ट से तैयार की गई छोटी थैलियां दी जाएंगी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में ये सभी सामान, भोपाल से तैयार होकर आए जूट बैग में रखा जा रहा है।

केले के पत्तों से बने कागज भी
आने वाले मेहमानों को मध्यप्रदेश के उत्पादों से रूबरू कराने के लिए विशेष पेम्पलेट तैयार किये गये हैं। ये पेम्पलेट जिन ए-4 साइज के पेपरों पर प्रिंट किए गए हैं, ये पेपर बुरहानपुर के केले के पेड़ों से तैयार किए गए हैं। बुरहानपुर से विशेष तौर पर किए गए इन ए-4 साइज के पेपर को इस रिटर्न गिफ्ट में समाहित किया जा रहा है, वहीं मध्यप्रदेश की महिलाओं द्वारा हाथों से तैयार की गई डायरी, जहां भारतीय झंडे की प्रतिकृति प्रवासियों के साथ जाएगी, वहीं एक इम्र्पोटेट पेन भी इस बाक्स में शामिल है।

Share:

Next Post

OnePlus ने लॉन्‍च किया नया इयरफोन्स, मिलेगी 39 घंटे की बैटरी लाइफ, देखें कितनी है कीमत

Thu Jan 5 , 2023
नई दिल्ली (new Delhi) । टेक कंपनी OnePlus ने ऑडियो वियरेबल्स में अपने नए इयरबड्स OnePlus Buds Pro 2 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले काफी समय से चर्चा में रहा OnePlus 11 5G भी लॉन्च कर दिया है। OnePlus Buds Pro 2 एक ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन है जिसमें […]