इंदौर न्यूज़ (Indore News)

केंद्रीय मंत्री ने गिनाईं इंदौर की उपलब्धियां

प्रबुद्धजनों के सामने मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने पूरे समय किया केंद्र सरकार का गुणगान…

इंदौर। कल इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने शहर के प्रबुद्धजनों को संबोधित किया, लेकिन वे केंद्र सरकार का गुणगान ही करते रहे। उन्होंने यह बताने में कसर नहीं छोड़ी कि मोदी सरकार के केंद्र में आने के बाद किस तरह से मध्य प्रदेश का विकास हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि जिन देशों में महिलाएं निर्णय लेने की क्षमता रखती है उन देशों की जीडीपी में 30 से 50त्न की वृद्धि देखी गई है।


बाईपास स्थित होटल में आज और कल हर दिन आगे बढ़ता मध्य प्रदेश विषय पर प्रबुद्धजनों का सम्मेलन रखा गया था। इस सम्मेलन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी एवं चुनाव प्रबंधन समिति के नगर संयोजक बाबू सिंह रघुवंशी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़ भी विशेष रूप से मौजूद रहे। शुरुआत में नगर अध्यक्ष गौरव दुबे ने वहां मौजूद सभी लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि ये सभी वे लोग हैं जिनके कारण इंदौर को इंदौर माना जाता है। चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या स्वास्थ्य के क्षेत्र में, आज इंदौर स्वच्छता में, एयर क्वालिटी में, स्मार्ट सिटी में और संस्कृती में नंबर वन है तो वह इन सभी लोगों के कारण है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आंकड़े बताते हुए कहा कि इंदौर सहित पूरे प्रदेश में जो विकास हुआ है, उसके लिए सरकार की योजनाएं तो है ही वही यहां के लोगों का भी योगदान है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के 2014 में केंद्र में आने के बाद इंदौर लोकसभा में 193 पेट्रोल पंप थे जो बढ़कर अभी 305 हो गए हैं वहीं एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर की संख्या 66 से बढ़कर और 90 हो गई है तो सीएनजी स्टेशन 7 थे जो बढ़कर 47 हो गए हैं। वहीं एलपीजी कनेक्शन में भी इजाफा हुआ है। यह एक प्रदेश की सफलता की मिसाल है। उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेजों के हुकूमत जब शुरू हुई तब हमारी अर्थव्यवस्था का योगदान 25त्न के आसपास था। उसके बाद वह गिरते गिरते सिंगल अंकों में आ गई, लेकिन 2014 में मोदी की सरकार आने के बाद हम 10वे नंबर से सीधे पांचवें पर पहुंच गए हैं और आने वाले महीनो में हम दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होंगे। हालांकि पूरी पूरे समय केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते रहें। उन्होंने आवास योजना उज्ज्वला योजना को लेकर भी मोदी सरकार की तारीफ की।

Share:

Next Post

जिला जेल में वर्चस्व को लेकर कैदियों में संघर्ष, दो के खिलाफ एफआईआर

Sun Oct 8 , 2023
आकाश बकरी के साथी पर किया जानलेवा हमला इंदौर।  जिला जेल (District Jail) में कल कैदियों (prisoners) के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष की ओर से मारपीट की गई। इस घटना में एक कैदी बुरी तरह जख्मी हुआ है, जिसे एमवाय (MY) में भर्ती कराया गया है। […]