देश

आज बांदीपोरा और लाहौल में बादल फटे

 

भारत से लेकर पाकिस्तान तक कुदरत का कहर टूटा…
पहाड़ों से मैदानों तक बाढ़ का कोहराम
गुरुवार।  देश के अधिकांश हिस्सों में हो रही भारी बारिश (rain) के चलते मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों (mountains) तक भारी तबाही मची हुई है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) , हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश और बादलों के फटने से तबाही (devastation) मची है। वहीं मैदानी राज्यों मप्र, राजस्थान (Rajasthan), कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र (Maharashtra) बाढ़ से कराह रहे हैं।


कश्मीर घाटी (Kashmir valley) में कारगिल के बाद अब बांदीपोरा और हिमाचलप्रदेश के लाहौल स्पीति में दो जगह बादल फटने से भारी तबाही मची है। नदी-नालों में आए सैलाब से कई घरों के डूबने की खबर है। सडक़ों पर भी सैलाब आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन व्यापक तौर पर नुकसान का अंदेशा है। उधर खराब मौसम के चलते पिछले दो दिनों से जहां अमरनाथ यात्रा बंद पड़ी है, वहीं आज बारिश के चलते वैष्णोदेवी मार्ग को भी बंद कर यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


पाकिस्तान के दो प्रांतों में बाढ़ से 300 लोगों की मौत
पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। बाढ़ ने कई शहरों में भारी तबाही मचाई है। विशेषकर दो प्रांतों सिंध और बलूचिस्तान में जल तांडव मचा है। कराची लगभग डूब गया, वहीं बलूचिस्तान सहित अन्य जगहों पर बाढ़ से अब तक 300 से ज्यादा मौतें हुई हैं। जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया। सडक़ें नदियां बन गई हैं। हजारों लोग बाढ़ से बेघर हो गए हैं।

Share:

Next Post

Spam Call करने वालों को कहां से मिलता है नंबर? ऐसे कर सकते हैं ब्लॉक

Thu Jul 28 , 2022
नई दिल्ली: Spam Call… बहुत से लोगों के लिए इस शब्द की कल्पना ही झल्ला देने वाली होती है. सोचकर देखिए कि आपको पूरे दिन कोई लोन देने के लिए तो कोई क्रेडिट कार्ड के लिए कॉल कर रहा हो. इन सब दिक्कतों से एक बड़ी आबादी जूझ रही है. ऑफिस में बैठे बहुत से […]